[ad_1]
Chinese Apps Blocked: भारत सरकार ने 200 से ज्यादा चाइनीस ऐप पर बैन लगा दिया है. दरअसल, ये ऐप्स गलत तरीके से लोगों को लोन के जाल में फंसा रहे थे और फिर उनसे मोटी वसूली की जा रही थी. ये ऐप्स देश की सुरक्षा के लिहाज से भी सही नहीं थे. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 138 सट्टेबाजी वाले ऐप और 94 लोन ऐप को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया है. गृह मंत्रालय ने पिछले 6 महीने से 200 से ज्यादा चाइनीस ऐप पर नजर रखना शुरू कर दिया था. इनमें से करीब 94 ऐप्स ऐसे हैं जो प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और अन्य थर्ड पार्टी लिंक के जरिए काम कर रहे थे.
On a communication from the Ministry of Home Affairs, the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) has initiated the process to ban and block 138 betting apps and 94 loan lending apps with Chinese links on an “urgent” and “emergency” basis. pic.twitter.com/TDGnEIvNtr
— ANI (@ANI) February 5, 2023
बिना केवाईसी के मिल जाता था लोन
News Reels
भारत सरकार ने इससे पहले भी कई ऐप्स को बैन किया है. गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये लोन ऐप्स यूजर्स की निजी जानकारी चुराते थे साथ ही सरकार के कामकाज पर भी नजर रखते थे. ये ऐप्स बिना कागजी कार्रवाई और केवाईसी के लोगों को आसानी से लोन दे देते थे फिर सालाना 3000 फीसदी तक ब्याज बढ़ा देते थे. जब लोग लोन नहीं चुका पाते थे तो उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था साथ ही उनकी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी भी दी जाती थी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इन ऐप्स की वजह से कई लोगों ने सुसाइड तक किया है.
100 से ज्यादा ऐप्स को पहले भी किया जा चुका है ब्लॉक
बता दे, भारत सरकार ने वर्ष 2022 में 54 चीनी ऐप्स को बैन किया था. ये सभी ऐप्स भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे थे. सरकार ने उस वक्त गेम गरेना, फ्री फायर और ऐप लॉक जैसे कई ऐप्लीकेशन को बैन किया था जो अमूमन उस समय हर व्यक्ति के फोन में देखने को मिलते थे. इससे पहले वर्ष 2020 में भारत ने टिक-टॉक, V-Chat, हेलो आदि 59 चीनी ऐप्स को भी सुरक्षा के लिहाज से देश में बैन कर दिया था. एकबार फिर सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन के 232 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. एक तरह से माने तो सरकार ने चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक की है.
हजारों लोगों के मारे गए पैसे !
दरअसल, सट्टेबाजी वाले इन ऐप्स में कुछ लोग वॉलेट में पैसा ऐड करके रखते हैं ताकि वे समय-समय पर गेम में पैसा लगा सके. अब जब सरकार ने अचानक तत्काल प्रभाव से 138 बेटिंग ऐप्स को बैन किया है तो ऐसे में जिन लोगों ने वॉलेट में पैसे ऐड किए थे उनका पैसा भुस हो सकता है. यानी उन्हें उनका पैसा अब वापस नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: खाने-पीने की तरह Digital व्रत भी है जरूरी, पढ़िए कब और क्यों दे रहे डॉक्टर इसे रखने की सलाह
[ad_2]
Source link