You are currently viewing 17 साल राज करने के बाद उड़ गई ट्विटर की नीली चिड़िया, अब एक ‘डॉगी’ है इसकी पहचान

17 साल राज करने के बाद उड़ गई ट्विटर की नीली चिड़िया, अब एक ‘डॉगी’ है इसकी पहचान

[ad_1]

Elon Musk Changed Twitter Logo: ट्विटर का टेकओवर जब से एलन मस्क ने किया है तब से लगातार वे प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ नया ला रहे हैं. कल देर रात एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया. अब नीली चिड़िया के बजाय लोगों को एक डॉगी का लोगो दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही मस्क ने एक ट्वीट भी कल देर रात किया. इस ट्वीट में एक कार पर डॉगी ड्राइविंग सीट में बैठा है और वह ट्रैफिक पुलिस को लाइसेंस दिखाता है जिसमें ट्विटर का पुराना लोगो यानी नीली चिड़िया बनी हुई है. डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कहता है कि ये पुराना फोटो है. यानी पुराना लोगो है.

live reels News Reels

लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

एलन मस्क के फैसले के बाद से ट्विटर पर #ट्विटरलोगो ट्रेंड कर रहा है और लोग एलन मस्क के इस फैसले पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें, कुछ समय पहले एलन मस्क ने एक फोटो ट्वीट की थी जिसमें उन्होंने CEO की कुर्सी पर एक कुत्ते को बिठाया था और ट्वीट में लिखा था- ट्विटर का नया सीईओ कमाल का है.


पिछले साल एलन मस्क ने लोगों से पूछा था कि क्या एक नए प्लेटफार्म की जरूरत है? इसके जवाब में चेयरमैन नाम के एक यूजर ने मस्क से ट्विटर को खरीदने और लोगो (logo) को डॉगी में बदलने के लिए कहा था. कल जब एलन मस्क ने लोगो बदला तो उन्होंने खुद इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि वादा पूरा हुआ. 

ट्विटर पर नीली चिड़िया ने किया 17 साल राज 

बता दें, ट्विटर पर नीले रंग की चिड़िया 2006 से मौजूद थी. 2006 में जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने ट्विटर की स्थापना की थी. ट्विटर के संस्थापकों का मानना था कि ये एक लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म है और चिड़िया को शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ट्विटर का लोगो चिड़िया को बनाया गया. ट्विटर की नीली चिड़िया का नाम लैरी टी बर्ड है जो मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया था. ट्विटर का लोगो कंपनी ने istock से खरीदा था जिसे साइमन ऑक्सले (Simon Oxley) नाम के व्यक्ति ने बनाया था. उन्होंने इस लोगो को बेचने के लिए प्लेटफार्म पर अपलोड किया था.

यह भी पढ़ें: Microsoft: 4 अप्रैल 1975 में शुरू हुई ये कंपनी आज कर रही करोड़ो का कारोबार, इन 2 दोस्तों ने इनोवेशन कर बदल दी दुनिया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply