You are currently viewing 1500 रुपये का हो या फिर 1.5 लाख का, अब हर स्मार्टफोन में होगा Type-C चार्जर

1500 रुपये का हो या फिर 1.5 लाख का, अब हर स्मार्टफोन में होगा Type-C चार्जर

[ad_1]

TYPE-C Charger: भारत सरकार ने टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को स्टैंडर्ड बना दिया है. यानी अब टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट ही सभी लैपटॉप, स्मार्टफोन, नोटपैड आदि गैजेट्स में मिलेगा. सरकार ने ई-वेस्ट को कम करने के लिए आज ये एक बड़ा फैसला लिया है. अब चाहे किसी के पास 2 लाख वाला फोन हो या 1500 रुपये का, दोनों ही स्मार्ट फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. इसी तरह कैमरा, लैपटॉप, नोटपैड या टेबलेट जैसे डिवाइस में भी यही चार्जर देखने को मिलेगा. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के मुताबिक, कॉमन चार्जर की वजह से प्रति ग्राहक चार्जेस की संख्या में कमी आएगी और लोगों को बार-बार अपने डिवाइसेज के लिए नया चार्जर नहीं लेना पड़ेगा साथ ही ई-वेस्ट में भी कमी आएगी. 

BIS ने कही ये बात

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने कहा कि सरकार के इस फैसले से ई-कचरे में कमी आएगी और पर्यावरण को भी बचाया जा सकेगा. दरअसल, अभी तक होता ये था, सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए अलग-अलग चार्जर बाजार में मौजूद थे और लोगों को अलग-अलग चार्जर खरीदने पड़ते थे. इससे लोगों का पैसा भी ज्यादा खर्च होता था और वेस्ट भी बढ़ता था. ई वेस्ट के रखरखाव में भी सरकार को तकलीफ होती थी और इससे कई समस्याएं भी उतपन्न होती थी. दुनिया भर में इस मुद्दे को हल करने के लिए काम किया गया और ये तय हुआ कि टाइप-C चार्जर को कॉमन चार्जर रखा जाएं. भारत की तरह ही कुछ देशों ने भी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को कॉमन चार्जर घोषित कर दिया है.

इस साल से सभी डिवाइसेज में मिलेगा कॉमन चार्जर

live reels News Reels

साल 2024 की शुरुआत से सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप, कैमरा, स्मार्टफोन, टेबलेट, आदि गैजेट्स में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट ही देखने को मिलेगा.  टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को अलग-अलग फेज में जारी किया जाएगा ताकि इंडस्ट्री और कंजूमर आसानी से इसे अपना सकें. 

कॉमन चार्जर के चक्कर ये काम न करें

टाइप सी चार्जिंग पोर्ट को स्टैंडर्ड करने के बावजूद भी आप एक ही चार्जर को अलग-अलग डिवाइस में नहीं लगा सकते. कहने का मतलब, यदि आपके स्मार्टफोन का चार्जर 32 वॉट का है तो आप इस चार्जर को लैपटॉप पर इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि लैपटॉप का चार्जर अलग वॉट का होगा. ठीक इसी तरह अगर किसी व्यक्ति के स्मार्टफोन का चार्जर 240 वॉट का है तो आप इस चार्जर को अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि आपका स्मार्टफोन इतने बड़े चार्जर का सपोर्ट नहीं झेल सकता. इससे आपकी बैटरी को नुकसान होगा और ये खराब हो सकती है. हमेशा डिवाइस के साथ आए चार्जर का ही इस्तेमाल करें. 

यह भी पढें: Hi-Hello के अलावा WhatsApp से कैब भी बुक होती है, मज़ाक नहीं! सच बोल रहे हैं, जानिए कैसे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply