You are currently viewing 150 करोड़ अकाउंट ट्विटर से क्यों कर दिए जायेंगे डिलीट? जानें वजह

150 करोड़ अकाउंट ट्विटर से क्यों कर दिए जायेंगे डिलीट? जानें वजह

[ad_1]

Account Deletion from Twitter: दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कमान जबसे एलन मस्क के हाथों में पहुंची है. तब से ट्विटर में उथल-पुथल जारी है. मस्क ने कंपनी संभालते ही बदलाव की शुरुआत कर्मचारियों की छटनी से की, फिर ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन तक पहुंच गए और अब मस्क ने ट्विटर से 1.5 बिलियन यानि 150 करोड़ अकाउंट को डिलीट करने का नया फरमान जारी किया है. आइये आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह है.

दुनिया में ट्विटर यूजर्स की संख्या

दुनियाभर में ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या 22 करोड़ से भी ज्यादा है. जिसमें सबसे ज्यादा यूजर्स अमेरिका में हैं. जिनकी संख्या करीब 7.6 करोड़ है. इसके अलावा 5.8 करोड़ यूजर्स जापान में, 2.3 करोड़ यूजर्स भारत में, 1.9 करोड़ ब्राज़ील में और 1.8 करोड़ यूजर्स इंडोनेशिया में है.

ऐसे अकाउंट होंगे डिलीट

News Reels

मस्क ने ट्विटर से ऐसे अकाउंट को डिलीट करने की घोषणा की है, जिन्हे काफी समय से यूज नहीं किया गया और इन अकाउंट से कोई ट्वीट भी नहीं किया गया. और तो और इन अकाउंट को लॉग-इन तक नहीं किया गया. ऐसे अकाउंट जल्द ही ट्विटर से हटा दिए जायेंगे. जिसका सबसे बड़ा फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा, जो नया अकाउंट बनाते समय अपने पसंद का नाम नहीं रख पाते. क्योंकि उस नाम से पहले ही कोई अकाउंट बना हुआ होता है और हो सकता है, उस अकाउंट का यूज न किया जा रहा हो.

ट्विटर में अब तक हुए बदलाव

ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने दो बड़े बदलाव किये हैं. जिसमें पहला ट्विटर के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को बहार का रास्ता दिखाना और दूसरा ट्विटर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन यानि शुल्क वसूलना. हालांकि, इसके दुरुपयोग के चलते फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है और इसे दुबारा कभी भी शुरु किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – Gmail Down: पूरी दुनिया में जीमेल पड़ा ठप, लाखों यूजर्स परेशान!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply