You are currently viewing 14 बेहतरीन फीचर्स के साथ शाओमी के इन फोन्स के लिए आया MIUI 14 अपडेट, फोन चलाने में अब आएगा और म

14 बेहतरीन फीचर्स के साथ शाओमी के इन फोन्स के लिए आया MIUI 14 अपडेट, फोन चलाने में अब आएगा और म

[ad_1]

MIUI 14 Update: शाओमी ने हाल ही में एंड्रॉइड 13 बेस्ड एमआईयूआई 14 अपडेट Xiaomi 13 Pro में पेश किया था. आने वाले समय में ये अपडेट शाओमी के दूसरे फोन, रेडमी और पोको के स्मार्टफोन में भी देखने को मिलेगा. जिन स्मार्टफोन में ये अपडेट जल्द मिल सकता है उसमें Xiaomi 12 Pro, Mi 11 Ultra, Mi 11X Pro 5G, Mi 11T Pro, Redmi Note 12 Pro+ 5G, Mi 11X, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi K50i 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G और Redmi 11 Prime 5G शामिल है.

एमआईयूआई 14 में मिलते हैं ये कमाल के फीचर्स

-MIUI 14 में यूजर्स को एंलार्ज फोल्डर की सुविधा मिलती है. यानी आप फोल्डर का साइज बड़ा कर पाएंगे. अभी तक होम स्क्रीन पर या तो आप किसी फोल्डर को डिलीट कर पाते थे या फिर ओपन. लेकिन नए अपडेट में आपको फोल्डर साइज को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलेगा. 

-एमआईयूआई 14 अपडेट में आप मोबाइल फोन में पहले से इंस्टॉल ऐप को भी डिलीट कर पाएंगे. 

-एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 में पॉकेट मोड दिया गया है ताकि जब स्मार्टफोन जेब के अंदर हो तो ये डेमेज न हो. इसके अलावा MIUI 14 में 6 नए वॉलपेपर दिए गए हैं. साथ ही कंपनी ने सेटिंग मेंन्यू को भी पहले से ज्यादा क्लीन और ऑर्गेनाइज बनाया है.

live reels News Reels

-शाओमी के नए अपडेट यानी एमआईयूआई 14 में आप फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर पाएंगे. इस तरह का फीचर पहले से सैमसंग, एपल और गूगल के फोन में मौजूद है.

-नए अपडेट के तहत आप अपनी किसी फोटो पर वॉटर मार्क ऐड कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी इमेज से ऑब्जेक्ट, शैडो या पिक्चर को भी हटा सकते हैं. यानि ऑब्जेक्ट को इरेस करने का ऑप्शन भी मिलता है.

-जिस तरह IOS 16 में कट आउट फीचर मिलता है ठीक ऐसा ही फीचर शाओमी के एमआईयूआई 14 में भी दिया गया है. आप किसी भी फोटो को बैकग्राउंड से अलग कर पाएंगे. 

-नए अपडेट में आपको ड्यूल फ्लोटिंग विंडो, वीडियो क्वॉलिटी को कंप्रेस और वीडियो को एडिट करने के लिए प्रो मोड मिलता है.

यह भी पढ़ें: OpenAI के सीईओ ने बताया चैट जीपीटी की वजह से जल्द जाएगी इन लोगों की नौकरियां, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply