You are currently viewing 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे पर ही क्यों हुई यूट्यूब की शुरुआत, बहुत कम लोगों को ही पता हैं ये मज

14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे पर ही क्यों हुई यूट्यूब की शुरुआत, बहुत कम लोगों को ही पता हैं ये मज

[ad_1]

YouTube: आजकल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है, लेकिन यूट्यूब के शुरू होने से लेकर अब तक तमाम ऐसी रोचक बातें हैं. जिनके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

यूट्यूब से जुड़े 30 रोचक तथ्य –

  • YouTube गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है.
  • यूट्यूब की शुरुआत, वैलेंटाइन-डे यानी 14 फरवरी 2005 को तीन दोस्तों Chadhurley, jawedkarim, steve chain ने मिलकर की थी.
  • यूट्यूब पर पहला 19 सेकेंड का वीडियो 23 अप्रैल 2005 में अपलोड किया गया था. जो एक चिड़ियाघर का था.
  • यूट्यूब पर मौजूद 2.6 बिलियन यूज़र्स के द्वारा डेली 1 बिलियन घंटे यूट्यूब वीडियो देखे जाते हैं.
  • यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे से अधिक के वीडियो अपलोड होते हैं.
  • यूट्यूब वीडीयो पर आने वाले 70% से अधिक Views मोबाइल पर वीडियो देखने से आते हैं.
  • सऊदी अरब में अमेरिका से भी ज्यादा यूट्यूब देखा जाता है, क्योंकि सऊदी अरब में टि्वटर, फेसबुक और TV पर प्रतिबंध है.
  • यूट्यूब वीडियोज को 88 से अधिक देशों में 80 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है.
  • पहला यूट्यूब चैनल पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के द्वारा 2007 में बनाया गया था.
  • “Despacito” अभी तक यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाला वीडियो है जिसे लुईस फोंसी और डैडी यांकी ने बनाया था.
  • यूट्यूब पर पहली स्ट्रीमिंग 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति की एक डिबेट की गयी थी.
  • यूट्यूब पर सबसे लंबा वीडियो 571 घंटे 1 मिनट 41 सेकंड का है. इसे देखने में 23 दिन से ज़्यादा का समय लगता है.
  • इस समय T-Series दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है. इससे पहले  दुनिया के सबसे बड़े Youtube चैनल का ख़िताब PewDiePie चैनल के पास था.
  • यूट्यूब पर एक अरब से भी अधिक यूज़र है.
  • यूट्यूब पर HD क्वालिटी वीडियो फीचर, नवंबर 2009 में रोल आउट किया गया.
  • यूट्यूब पर मौजूद सबसे पुराना वीडियो 1894 का है. जिसमें दो बिल्ली बॉक्सिंग करती हुई दिख रहीं हैं.
  • सबसे ज़्यादा यूट्यूबर भारत में हैं.
  • मोबाइल पर यूट्यूब देखने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है.
  • 25% वीडियो देखने वाले लोग वीडियो पसंद ना आने पर, 10 सेकेंड के अंदर ही Skip कर देते हैं.
  • Gangnam Style पहला ऐसा वीडियो था, जिसे यूट्यूब पर एक बिलियन से भी अधिक बार देखा गया था.
  • अमेरिकी सिंगर Adele का गाया हुआ, Hello नामक गाने को केवल 87 दिन के अंदर ही 1 बिलियन Views मिल गए थे.
  • यूट्यूब हर साल 1 अप्रैल को अपने यूजर के साथ Prank करता है

यह भी पढ़ें:- TrueCaller के अलावा कौन-कौन से तरीके हैं, जिससे आप ये पता कर सकें कि नंबर किसका है?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply