You are currently viewing 120W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च, इतनी कीमत में यहां से खरीद सकेंगे आप

120W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च, इतनी कीमत में यहां से खरीद सकेंगे आप

[ad_1]

Xiaomi 13 Pro : शाओमी 13 सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में Leica ब्रांडिंग के  कैमरा के साथ क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल रहा है. इस फोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी कई लोगों को अट्रैक्ट कर रही है, क्योंकि इसमें 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. फोन का मुकाबला किसी मिड रेंज फोन से नहीं, बल्कि एपल, वीवो, सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों के प्रीमियम डिवाइस से है. आइए डिवाइस के Key स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत पर एक नजर डालते हैं. 

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  1. डिस्प्ले : 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले
  2. रियर कैमरा : 50MP कैमरा
  3. फ्रंट कैमरा : 32MP सेल्फी कैमरा
  4. रैम : 12GB रैम
  5. स्टोरेज : 512GB स्टोरेज
  6. प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  7. चार्जिंग : 120W फास्ट चार्जिंग
  8. बैटरी : 4,820mAh की बैटरी

Xiaomi 13 Pro की डिटेल

फोन में MIUI 14 दिया गया है. अगर कैमरा डिटेल की बात की जाए तो डिवाइस में Leica का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 1 इंच का 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो हाइपर OIS और Octa-PD फेस फोकसिंग को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही, 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इस प्रीमियम फोन में 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स, HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है. Xiaomi 13 Pro की बैटरी को 50W वायरलेस और 120W वायर फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है.

Xiaomi 13 Pro की कीमत

शाओमी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अमेजन इंडिया पर फोन की लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्राइस की अनाउंसमेंट होगी. वैसे, शाओमी 13 प्रो की ग्लोबल मार्केट में 1299 यूरो (करीब 1,13,887 रुपये) कीमत है.

नोकिया का ऐसा फोन जिसे घर पर खुद कर सकते हैं ठीक

मोबाइल फोन इंडस्ट्री में एक समय पर जानी-मानी कंपनी नोकिया आज कस्टमर जुटाने के लिए कई काम कर रही है. ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नोकिया ने एक नया स्मार्टफोन लांच किया है जिसे आप खराब होने पर घर पर ही ठीक कर सकते हैं. इस फोन का नाम Nokia G22 है. इस मोबाइल फोन का बैक कवर 100% रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना है. Nokia G22 की बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट आदि को आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको मोबाइल फोन के साथ iFixit किट फ्री दे रही है. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – एयर कंडीशनर का यह मोड ऑन कर दिया तो बिजली का बिल कम आएगा, ऐसे करता है काम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply