You are currently viewing 11 किलो वजन, 1.5 लाख कीमत… ऐसा दिखता था दुनिया का पहला लैपटॉप, इस कम्पनी ने बनाया था

11 किलो वजन, 1.5 लाख कीमत… ऐसा दिखता था दुनिया का पहला लैपटॉप, इस कम्पनी ने बनाया था

[ad_1]

World first laptop: समय के साथ जैसे-जैसे तकनीक बदली रही है ठीक वैसे-वैसे आधुनिक प्रोडक्ट्स बाजार में आ रहे हैं और लोग पुराने प्रोडक्ट्स को टाटा बाय-बाय बोल रहे हैं. याद करिए वो दिन जब आप किसी से बातचीत करने के लिए PCO का सहारा लेते थे. लेकिन आज एक छोटा सा स्मार्टफोन हमारे कई काम कर रहा है. इसी तरह पहले कुछ लिखने के लिए टाइपराइटर हुआ करते थे जिनकी जगह आज पतले-पतले कीबोर्ड ने ले ली है. यानी कुल मिलाकर जैसे-जैसे तकनीक आधुनिक होते गई वैसे-वैसे गैजेट्स भी स्मार्ट होते गए. क्या आपने कभी सोचा है जिस लैपटॉप या डेक्सटॉप पर आप आज काम कर रहे हैं इसकी शुरुआत कब हुई? क्या आप ये जानते हैं कि पहला पर्सनल डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप किसने और कब बनाया था. अगर नहीं तो आज इस लेख के माध्यम से इस बारे में जानिए. 

दुनिया का पहला पर्सनल डेस्कटॉप कंप्यूटर इटालियन कंपनी Olivetti ने 1964 में बनाया था. इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये थी. वही, लैपटॉप की बात करें तो दुनिया का पहला लैपटॉप 1981 में बनाया गया जिसे Osborne Computer Corporation ने तैयार किया था. ये उस समय का पोटेबल माइक्रो कंप्यूटर था. इस लैपटॉप में 5 इंच की स्क्रीन थी और ये 11 किलोग्राम वजनी था. आज के हिसाब से अगर देखें तो 5 मैकबुक प्रो के बराबर इस पहले लैपटॉप का वजन था. हालांकि भारी होने और महंगी कीमत की वजह से ये ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहा. इस पहले पोर्टेबल लैपटॉप की कीमत 1795 डॉलर यानी आज के हिसाब से 1,46,775 रुपये थी. यानि दुनिया का पहला लैपटॉप ही 1.5 लाख रूपये का था. 

फिर लॉन्च हुए कई लैपटॉप

Osborne के लैपटॉप के बाद दूसरा पुटेबल लैपटॉप 1983 में लांच हुआ जिसका नाम Grid Compass 1101 था. इसकी कीमत भी काफी ज्यादा थी जो बाजार में सक्सेसफुल नहीं रहा. इसके बाद बाजार में 1990 में  Compaq LTE और Compaq LTE 286 आए. इन्हें पहली बार नोटबुक पीसी का दर्जा दिया गया क्योकि ये पुराने लैपटॉप के मुकाबले काफी हल्के थे और ट्रेवल में आसानी से कैरी किए जा सकते थे.

live reels News Reels

एप्पल ने 1989 में लॉन्च किया था अपना पहला लैपटॉप

 एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट आज दुनियाभर में फेमस है. एप्पल ने अपना पहला लैपटॉप 1989 में लांच किया था. आज भले ही आपको एप्पल के लैपटॉप हल्के और छोटे मिलते हैं लेकिन उस समय एप्पल का लैपटॉप आज की तुलना में काफी बड़ा और वजनी था. हालांकि अन्य लैपटॉप की तुलना में इसकी बैटरी और स्क्रीन थोड़ा बेहतर थी. इसके बाद एप्पल ने 1991 में पावर बुक लैपटॉप सीरीज को बाजार में पेश किया जिसके तहत कंपनी ने 3 लैपटॉप बाजार में उतारे.  इसमें पावर बुक100, पावर बुक140 और पावर बुक170 था.

यह भी पढ़ें: शुरू हुई पॉकेट फ्रेंडली Samsung Galaxy F04 की सेल, पहले दिन ही मिल रहा 2,000 रुपये सस्ता

[ad_2]

Source link

Leave a Reply