[ad_1]
Amazon Deal On Mobile: 10 हजार रुपये का बजट है और उसमें बेस्ट फोन खरीदना है तो इन ऑफर्स को जरूर चेक करें. रेडमी, सैमसंग और रियलमी के ये फोन अपने शानदार फीचर्स की वजह से सबसे ज्यादा बिकते हैं. रियलमी के फोन पर तक 29 नवंबर तक स्पेशल सेल चल रही है जिसमें फोन खरीदने पर 2 हजार रुपये तक की एक्स्ट्रा सेविंग कर सकते हैं.
1-realme narzo 50A (Oxygen Blue , 4GB RAM + 64 GB Storage) Helio G85 Processor | 6000 mAh Battery
News Reels
- 4GB + 64GB वाले फोन की कीमत 11,499 रुपये है, लेकिन डील में 10,499 रुपये में मिल रहा है. फोन को 750 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक और 10,650 रुपये का एक्चेंज बोनस भी है.
- फोन में 50MP का ट्रिपल रियर प्राइमरी कैमरा है और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस के साथ अल्ट्रा मैक्रो लेंस भी दिया है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
- इस फोन में पावरफुल 5000 mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का स्पेशल फीचर है बैटरी में लगा अल्ट्रा सेविंग मोड. इसमें सिर्फ 5% बैटरी बचने पर भी फोन 40 घंटे से ज्यादा स्टैंड बाय पर रह सकता है.
2-Samsung Galaxy M13 (Aqua Green, 4GB, 64GB Storage) | 6000mAh Battery | Upto 8GB RAM with RAM Plus
- सैमसंग का ये फोन भी 10 हजार की रेंज में नंबर-1 है. हालांकि सैमसंग गैलेक्सी M32 भी इस बजट का बेस्ट सेलिंग फोन है लेकिन Galaxy M13 हाल में लॉन्च हुआ है और तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इस फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन डील में 11,999 रुपये में मिल रहा है.
- इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है. फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा का डेप्थ सेंसर है.फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
3-Redmi Note 11 (Horizon Blue, 4GB RAM, 64GB Storage) | 90Hz FHD+ AMOLED Display | Qualcomm® Snapdragon™ 680-6nm | Alexa Built-in |
ये रेडमी का बेस्ट सेलिंग फोन है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है लेकिन डील में फ्लैट 28% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 750 रुपये का कैशबैक और 12,150 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
इस फोन में 50MP का क्वाड कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 6.43 इंच के साथ FHD AMOLED स्क्रीन दिया गया है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढें: अमेजन से ऑफर में खरीदें ये जेंट्स फेस सीरम, डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन कर देंगे एकदम क्लीन
[ad_2]
Source link