होली पर अपने फोन को पानी से ऐसे बचाएं

होली पर अपने फोन को पानी से ऐसे बचाएं

[ad_1]

How to protect Smartphone in Holi: आज से महज कुछ दिन बाद देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. होली पर लोग एक दूसरे को रंग और पानी से भिगोते हैं और जमकर नाच कूद करते हैं. बच्चे तो मकानों से रोड पर चल रहे व्यक्ति पर गुब्बारे फेंकते हैं और बाल्टी दर बाल्टी पानी बरसाते हैं. होली का त्यौहार वैसे तो खुशियों से भरा होता है लेकिन कई लोगों के लिए ये नुकसान भरा बन जाता है. नुकसान इसलिए क्योंकि कई लोगों का स्मार्टफोन इस त्यौहार के दौरान खराब हो जाता है क्योंकि उसमें या तो पानी या रंग चले जाता है. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप होली पर अपने फोन का बचाव कर सकते हैं.

खरीद सकते हैं वाटरप्रूफ कवर

बाजार में इन दिनों स्मार्टफोन को पानी से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ कवर आते हैं. ये आसानी से आपको मिल जाएंगे और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. इन कवर के अंदर आप अपना स्मार्टफोन रख सकते हैं ताकि ये पानी के संपर्क में न आए और कलर से भी बच रहे. 

स्क्रीन गार्ड और नॉर्मल कवर जरूर लगाएं

अपने फोन का बचाव करने के लिए इसपर स्क्रीन गार्ड और नॉर्मल मोबाइल कवर जरूर लगाएं क्योंकि होली के दिन और इससे कुछ दिन पहले हर कोई एक दूसरे को रंग लगाते फिरता है. ऐसे में जब भी आप अपने स्मार्टफोन को कॉल या मैसेज के लिए उठाएंगे तो इससे फोन पर कलर लग सकता है जो मोबाइल की डिस्प्ले या बॉडी को खराब कर सकता है.

ब्लूटूथ का करें इस्तेमाल

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे लगातार फोन पर बातचीत करनी पड़ती है तो आप होली के दिन एक ब्लूटूथ अपने साथ रखें ताकि आपको बार-बार मोबाइल फोन न निकालना पड़े. ब्लूटूथ डिवाइस से आप आसानी से कॉल उठा और जरूरत पड़ने पर काट सकते हैं.

live reels
News Reels

वाटरप्रूफ बैग

मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए आप वाटर प्रूफ बैग या पाउच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर आप किसी बड़े फंक्शन में जा रहे हैं तो फैमिली के सभी फोन आप वाटरप्रूफ बैग में आसानी से रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर पर ऐसे करें कीबोर्ड की सफाई, महीनों तक साफ नहीं करते हैं तो जरा ये पढ़िए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply