You are currently viewing हवा में उड़ता आया पिज्जा डिलीवरी बॉय, जेटपैक की मदद से शुरू की डिलीवरी

हवा में उड़ता आया पिज्जा डिलीवरी बॉय, जेटपैक की मदद से शुरू की डिलीवरी

[ad_1]

Jetpacks To Deliver Pizzas: टेक्नोलॉजी जितनी एडवांस हो रही है, काम करने के तरीके वैसे-वैसे बदल रहे हैं और नई चीजों को अपनाया जा रहा है. वर्तमान में हम सभी जब भी पिज्जा या खाना आर्डर करते हैं तो इसकी डिलीवरी बाइक या साइकिल की मदद से डिलीवरी बॉय करता है. लेकिन फ्यूचर ऐसा नहीं है. भविष्य में खाने की डिलीवरी जेटपैक की मदद से की जाएगी. ये एक खास किस्म का सूट होता है जिसकी मदद से व्यक्ति हवा में उड़ पाता है और इसकी मदद से समय पर डिलीवरी की जाती है. न ट्रैफिक इसमें बाधा बनता है और न मौसम.

यहां किया गया पहला ट्रायल 

Domino’s ने जेटपैक की मदद से पहली सफल डिलीवरी ब्रिटेन के एक म्यूजिक फेस्टिवल (गैलस्टनबरी फेस्टिवल) में की है. डिलीवरी बॉय पहले उड़कर Domino’s के स्टोर पर जाता है. यहां से पिज्जा पिकअप करता है और कुछ ही मिनट में इसकी डिलीवरी म्यूजिक फेस्टिवल में कर देता है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Domino’s ने ये जेटपैक सूट ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर बनाया है जो खास तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि डिलीवरी बॉय और फूड आइटम सेफ रहे. कंपनी ने डिलीवरी को ट्रैक करने के लिए एक ऐप भी तैयार किया है जिसकी मदद से आप अपने पिज्जा को लोकेट कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक डोमिनोज के ऐप से भी डिलीवरी की अपडेट जान सकते हैं. फ़िलहाल कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी का ट्रायल किया है जिसे आने वाले समय में बड़े स्केल पर कंपनी ले जाएगी.


काफी पुरानी है जेटपैक टेक्नोलॉजी 

बता दें, जेटपैक टेक्नोलॉजी कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है. सालों से इसपर काम किया जा रहा है और अलग-अलग जगह इसका इस्तेमाल भी किया जाता है. सरल शब्दों में समझाएं तो जेटपैक की मदद से एक इंसान उड़ सकता है. उड़ने के लिए जेटपैक गैस या फ्यूल का इस्तेमाल करता है. जेटपैक की फ्यूल कैपेसिटी ही ये तय करती है कि कितने देर आदमी उड़ पाएगा, साथ ही इसकी स्पीड क्या होगी.  

यह भी पढ़ें: Twitter vs Meta: मेटा ने लॉन्च किया Threads ऐप, इस तरह कर पाएंगे डाउनलोड



[ad_2]

Source link

Leave a Reply