[ad_1]
Amazon Deal On Smart Watch: 10 दिन चलने वाली बैटरी, वॉइस असिस्टेंट, फुल हेल्थ ट्रैकर के अलावा बड़ा 1.85 इंच डिस्प्ले वाली स्मार्ट वॉच मिल रही है सिर्फ 1,399 रुपये में. PTron Force X12S वॉच पर कैशबैक के अलावा 1100 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. इतनी कम कीमत में इस वॉच में फीचर्स किसी प्रीमियम वॉच के बराबर है.
1-PTron Newly Launched Force X12S Bluetooth Calling Smartwatch, 1.85″ Full Touch HD Display, Real Heart Rate
News Reels
- ये अमेजन पर बेहद सस्ती स्मार्ट वॉच लॉन्च हुई है. इसकी कीमत है 4,599 रुपये लेकिन ऑफर में 70% डिस्काउंट के बाद 1,399 रुपये में मिल रही है. वॉच में 5 कलर का ऑप्शन है.इसका साइज भी 1.85 इंच है और इसमें TFT LCD डिस्प्ले है.
- वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, बीपी चेक, स्ट्रैस लेवल, कैलोरी बर्न, और स्लीप पैटर्न का पूरा ट्रैक रख सकते हैं.इसमें वॉइस अस्सिटेंट के अलावा अलार्म, फाइंड वॉच, कैमरा कंट्रोल के अलावा और भी कई स्मार्ट फीचर हैं.
- कॉल के लिये इसमें इन बिल्ट माइक और स्पीकर दिया है जिससे फोन कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसकी बैटरी 10 दिन तक चलती है और 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. वॉच को pTron Fit+ एप से भी कनेक्ट कर सकते हैं.
2-Noise Pro 4 GPS Smart Watch with GPS Built-in, Advanced Bluetooth Calling tech,1.85″ Display, 600Nits, Functional Crown, 7 Days Battery, Heart Rate, Step & Sleep Tracker, 150+ Watch Face (Jet Black)
- इस न्यू लॉन्च स्मार्ट वॉच की कीमत है 6,999 रुपये लेकिन डील में 57% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वॉच में 1.85 इंच का डायल है जिसमें TFT डिस्प्ले है.
- वॉच में इन बिल्ट GPS जिसमें वॉक या रनिंग के दौरान या किसी और जरूरत के लिये GPS का इस्तेमाल कर सकते हैं.. इसमें बेहद ईजी पेयरिंग है और वॉच कॉल के दौरान भी बेहद कम बैटरी कंज्यूम करती है. वॉच की बैटरी 7 दिन तक चलती है.
- वॉच में सभी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर हैं जिसमें ब्लड में ऑक्सीजन के अलावा हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रैस लेवल और ब्रीदिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसमें फीमेल सायकल का भी ट्रैक है. वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
[ad_2]
Source link
Your article helped me a lot, thanks for the information. I also like your blog theme, can you tell me how you did it?
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.