You are currently viewing स्कूली बच्चों के लिए ये कंपनी लाई खास ऑफर, एक नजर मार लें

स्कूली बच्चों के लिए ये कंपनी लाई खास ऑफर, एक नजर मार लें

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">आज ज्ञान सिर्फ किताबों के जरिए नहीं बल्कि गैजेट्स के जरिए भी हासिल किया जा सकता है. बल्कि गैजेट्स से मिलने वाले ज्ञान की तो कोई सीमा ही नहीं है. किताब में तो आप केवल वही बात पढ़ पाएंगे जो उसमें लिखी गई है लेकिन गैजेट के जरिए आप पूरे दुनिया जहान की जानकारी हासिल कर सकते हैं और जितना डीप पढ़ना या जानना चाहते हैं उतना जान सकते हैं. अगर आप स्कूल में पढ़ाई करते हैं या कॉलेज के छात्र हैं और अपने लिए नया लैपटॉप टेबलेट या स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप 45% तक के डिस्काउंट में इन गैजेट्स को खरीद सकते हैं. चीनी कंपनी शाओमी बच्चों के लिए स्टूडेंट प्लस प्रोग्राम लेकर आई है जिसके तहत उन्हें ये खास लाभ दिया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे मिलेगा फायदा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शाओमी की ओर से दिए जा रहे इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको यूनिडेज (UNiDAYS) पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना है. अकाउंट बनाना बेहद आसान है. बस आपको अपने स्कूल या कॉलेज की जानकारी देकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है. जिन लोगों को नहीं पता की यूनिडेज क्या है तो ये एक ऐसी वेबसाइट है जो बच्चों को टेक आइटम्स पर डिस्काउंट देती है. गैजेट्स पर छूट पाने के लिए बच्चों को बस यहां रजिस्टर करना होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">शाओमी बच्चों को रेडमी स्मार्टफोन पर 40% तक का डिस्काउंट दे रही है. इसी तरह रेडमी के लैपटॉप पर 45% तक का डिस्काउंट और टेबलेट और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों पर भी कंपनी 45% तक का डिस्काउंट दे रही है. वही, MI प्रोटेक्ट, एक्सीडेंट वारंटी और कंप्लीट प्रोटेक्ट पर भी 50% की छूट दी जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">इन ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको अपने आईओएस या एंड्रॉयड डिवाइस पर mi store को खोलना है. यूनिडेज पर रजिस्टर करने के बाद आपको एक प्रोमो कोड मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप mi-store पर खरीदारी करते वक्त कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;ध्यान दें, अगर आप एमआई का स्मार्टफोन या टैबलेट बाजार से खरीदते हैं तो आपको वहां छूट नहीं मिलेगी जबकि अगर आप इस तरह उसे खरीदते हैं तो आप 45% तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. बच्चों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="&nbsp;Ola,Uber या Rapido…तीनों में बंद हुई ये पॉकेट फ्रेंडली सर्विस, कम पैसे होने पर अब सिर्फ ये ऑप्शन है" href="https://www.abplive.com/technology/bike-taxi-service-of-ola-uber-and-rapido-banned-in-delhi-due-to-violation-of-motor-vehicle-act-1998-2340020" target="_blank" rel="noopener">&nbsp;Ola,Uber या Rapido…तीनों में बंद हुई ये पॉकेट फ्रेंडली सर्विस, कम पैसे होने पर अब सिर्फ ये ऑप्शन है</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply