सर्दियों में गीजर बना टाइम बम! एक छोटी सी भूल और हो सकता है खतरनाक ब्लास्ट, अभी जान लें सच्चाई

<p style=”text-align: justify;”><strong>Geyser Tips:</strong> ठंड के मौसम में गीजर का इस्तेमाल अचानक काफी बढ़ जाता है. लोग लंबे समय तक गर्म पानी के लिए गीजर चालू रखते हैं जिससे उस पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. लगातार हीटिंग की वजह से टैंक के अंदर प्रेशर बढ़ सकता है और अगर सुरक्षा इंतजाम सही न हों तो यह खतरे की वजह बन जाता है. कई मामलों में देखा गया है कि सर्दियों में गीजर ब्लास्ट की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”>गीजर ब्लास्ट के पीछे की असली वजह</h2>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकतर गीजर ब्लास्ट किसी तकनीकी खराबी से नहीं बल्कि छोटी-छोटी लापरवाहियों से होते हैं. सेफ्टी वाल्व का जाम हो जाना, थर्मोस्टैट का सही तरीके से काम न करना या समय पर सर्विस न कराना बड़ी वजह बन सकता है. जब गीजर में पानी का तापमान जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है और बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता तो टैंक के फटने का खतरा पैदा हो जाता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”>बाथरूम की बंद जगह और गलत वेंटिलेशन</h2>
<p style=”text-align: justify;”>कई घरों में गीजर बाथरूम की ऐसी जगह लगाया जाता है जहां हवा का सही आवागमन नहीं होता. बंद और नम जगह में गीजर चलाने से गर्मी अंदर ही जमा होती रहती है. खासकर गैस गीजर के मामले में यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है. सही वेंटिलेशन न होने पर जहरीली गैसें भी जमा हो सकती हैं जिससे जान का जोखिम बढ़ जाता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”>लंबे समय तक गीजर ऑन रखना कितनी बड़ी भूल?</h2>
<p style=”text-align: justify;”>सर्दियों में अक्सर लोग नहाने से पहले गीजर को लंबे समय तक चालू छोड़ देते हैं. यह आदत बेहद खतरनाक है. जरूरत से ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहने से टैंक के अंदर प्रेशर और तापमान दोनों बढ़ते हैं. कई बार लोग नहाने के बाद भी गीजर बंद करना भूल जाते हैं जो सीधे हादसे को न्योता देने जैसा है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”>कैसे करें गीजर का सुरक्षित इस्तेमाल?</h2>
<p style=”text-align: justify;”>गीजर का सुरक्षित इस्तेमाल कुछ आसान सावधानियों से किया जा सकता है. समय-समय पर सर्विस कराना बेहद जरूरी है ताकि सेफ्टी वाल्व और थर्मोस्टैट सही हालत में रहें. नहाने से ठीक पहले ही गीजर चालू करें और काम खत्म होते ही बंद कर दें. बाथरूम में सही वेंटिलेशन रखें और पुराने या खराब गीजर को नजरअंदाज न करें. थोड़ी सी सावधानी अपनाकर सर्दियों में इस &lsquo;टाइम बम&rsquo; से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/china-once-suffocated-in-smog-know-how-technology-has-transformed-the-air-3060680″><strong>यह भी पढ़ें:</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/china-once-suffocated-in-smog-know-how-technology-has-transformed-the-air-3060680″><strong>कभी स्मॉग में घुटता था चीन! टेक्नोलॉजी के दम पर कैसे बदली हवा की तकदीर, जानिए क्या है पूरी कहानी</strong></a></p>

Leave a Reply