[ad_1]
Amazon Deal On Phone: 50 हजार रुपये की रेंज में एंड्रॉयड फोन लेने का प्लान है तो एक बार न्यू लॉन्च फोन Tecno Phantom X2 की डील चेक करना ना भूलें. इस फोन में बेहद शानदार कैमरा है और साथ ही RAM भी बाकी फोन से ज्यादा है जिससे ये फोन सुपरफास्ट चलता है. फोन को खरीदने पर 1 साल की प्राइम मेंबरशिप भी मिल रही है.

1-Tecno Phantom X2 Pro 5G Mars Orange (12GB RAM,256GB Storage) | World’s 1st Retractable 50MP Portrait Lens | World’s 1st 4nm Dimensity 9000 5G Processor
News Reels
फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है. RAM को 5GB और एक्सटेंड किया जा सकता है जिससे कुल 17GB फोन की RAM हो सकती है. फोन में सबसे फास्ट चलने वाला Dimensity 9000 5G प्रोसेसर है.
फोन में 5160mAh बैटरी है.फोन में दो 5G सिम लगती है. फोन की FHD 6.8 इंच की स्क्रीन है जिसमें डुअल कर्व के साथ AMOLED डिस्प्ले है. स्क्रीन में सुपर स्मूद टच रिस्पॉन्स है.
कैमरा है बेहद शानदार?
फोन में 50MP का कैमरा है जिसमें F1.49 अल्ट्रा लार्ज अपर्चर रिट्रेक्ट्रेबल पोट्रेट लेंस है. इस फीचर से फोटो में ज्यादा लाइट आती है और इससे फोटो ज्यादा क्लीन आते हैं. फोन में 50MP का नॉइस रिडक्शन लेंस भी लगा है. साथ ही इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है
क्या है फोन की कीमत?
इस फोन की कीमत 61,999 रुपये है जो लॉन्चिंग ऑफर में 19% के डिस्काउंट के बाद 49,999 रुपये में मिल रहा है. फोन पर 23,050 रुपये का एक्सचेंजन बोनस है. साथ 12 महीने की प्राइम मेंबरशिप भी फ्री मिल रही है.
2-iQOO 11 5G (Legend, 8GB RAM, 256 GB Storage) | Snapdragon ® 8 Gen 2 Mobile Platform | 2K E6 AMOLED Display | V2 Chip
- प्रीमियम फोन मे इस महीने iQOO 11 5G फोन लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 61,999 रुपये है जो डील में 3% डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये में मिल रहा है. फोन पर 5 हजार रुपये का कैशबैक है और 18,200 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.
- फोन में 50MP के साथ GN5 अल्ट्रा सेंसिग कैमरा है जिससे फोन में ऑटोफोकस बन जाता है. फोन में 4K सुपर नाइट वीडियो बना सकते हैं. इस फोन में V2 Chip लगी है जिससे गेमिंग या फोटो का अलग एक्सपीरियेंस आता है.
- फोन में 2K E6 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें दूसरे फोन के मुकाबले 77.8% ज्यादा पिक्सल है.फोन में की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन सिर्फ 8 मिनट में 50% और 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
[ad_2]
Source link
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.