शाओमी ने लॉन्च की मेड इन इंडिया Redmi Watch Move, एक बार चार्ज पर मिलता है 14 दिनों का बैकअप, जानें फीचर्स और कीमत

शाओमी ने लॉन्च की मेड इन इंडिया Redmi Watch Move, एक बार चार्ज पर मिलता है 14 दिनों का बैकअप, जानें फीचर्स और कीमत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Redmi Watch Move:</strong> शाओमी ने इस हफ्ते अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ बजट स्मार्टवॉच Redmi Watch Move को भारतीय बाजार में पेश किया है. यह नई स्मार्टवॉच HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है जिसे खासतौर पर शाओमी ने डिजाइन किया है. इसमें IP68 रेटिंग मिलती है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टवॉच धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित रहती है. कंपनी का दावा है कि यह वॉच सामान्य इस्तेमाल में 14 दिनों तक चल सकती है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Redmi Watch Move के फीचर्स</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, Redmi Watch Move में 1.85-इंच की स्क्वायर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है जो Always-on Display फीचर को भी सपोर्ट करती है. हालांकि, इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है. वॉच का वजन सिर्फ 25 ग्राम है और इसमें TPU स्ट्रैप मिलता है जो स्किन फ्रेंडली है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कई हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. इसमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, नींद और तनाव की निगरानी, 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, IP68 रेटिंग होने के बावजूद इसे तैराकी के लिए पहनने की सलाह नहीं दी जाती. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, हिंदी भाषा सपोर्ट और Mi Fitness ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज़ के साथ कम्पैटिबिलिटी मिलती है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है जो नॉर्मल इस्तेमाल पर 14 दिनों का बैकअप प्रदान करता है. वहीं, हैवी यूज़ में ये स्मार्टवॉच 10 दिन और Always-on Display चालू रहने पर 5 दिन तक चल सकती है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>कंपनी ने इस वॉच की शुरुआती कीमत 1,999 रुपये रखी है. ये स्मार्टवॉच 1 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. ये स्मार्टवॉच नॉइस को कड़ी टक्कर देती है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Noise ColorFit Pulse 4 को मिलती है टक्कर</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय ब्रांड Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच ColorFit Pulse 4 को भारत में कुछ समय पहले ही उतारा है. यह वॉच कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है जिसमें खासतौर पर AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग शामिल हैं. स्वास्थ्य संबंधी फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, नींद की निगरानी जैसे अहम हेल्थ ट्रैकर्स दिए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा यूज़र को 100 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस का विकल्प मिलता है, साथ ही एक AI Create फीचर भी है जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार वॉच फेस डिजाइन कर सकते हैं. Noise ColorFit Pulse 4 की शुरुआती कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और यह वॉच कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/gadgets/plastic-or-iron-body-which-cooler-will-be-best-for-you-to-buy-in-summer-2926389″>प्लास्टिक या लोहे वाला! गर्मियों में कौन सा कूलर खरीदना आपके लिए होगा बेस्ट?</a></strong></p>

This Post Has 12 Comments

  1. Gisselle Kassulke

    Mersin Web Tasarım

  2. Lizzie Hamill

    Gaziantep Web Tasarım

  3. Marlene O'Keefe

    Mersin Web Tasarım

  4. Caitlyn Yundt

    Gaziantep Web Tasarım

  5. Josh Satterfield

    Mersin Web Tasarım

  6. Bernardo Walsh

    SEO Uyumlu Web Çözümleri

  7. Johnson Johns

    Mersin Web Tasarım

  8. Jasmin Maggio

    Web Sitesi Yaptırmak İstiyorum

  9. Jacey Simonis

    Your writing is like a breath of fresh air in the often stale world of online content. Your unique perspective and engaging style set you apart from the crowd. Thank you for sharing your talents with us.

  10. Brody Sipes

    Gaziantep Web Tasarım

  11. hentaifox

    hentaifox I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.

  12. Camille Rempel

    Gaziantep Web Tasarım

Leave a Reply