[ad_1]
Facebook: वर्तमान समय में मोबाइल हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. आज चाहे मोबाइल से बात करना हो या फिर पैसे का लेन-देन सारे काम मोबाइल के जरिए चुटकियों में हो जाते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया का यूज भी बड़े स्तर पर होता. इन्ही में फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट्स में से एक है. आज हम आपको फेसबुक के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता हों.
फेसबुक के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
- फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुई थी.
- फेसबुक बनाने वाले मार्क जकरबर्ग, फेसबुक पर दिए जाने वाले लाइक बटन का नाम ऑसम रखने वाले थे.
- फेसबुक पर दिए जाने वाले पोक बटन का कोई यूज नहीं है, ये बस एक दूसरे को परेशान करने के लिए है.
- फेसबुक के पास इतने यूज़र्स हैं, कि इन्हें एक साथ रखा जाए, तो विश्व का एक सबसे बड़ा देश बस जाएगा.
- 2011 में अमेरिका में हर पांच में से एक शादी टूटने लगी थी, जिसका कारण फेसबुक था.
News Reels
- फेसबुक पर डेली लाखों की संख्या में हैकर्स अटैक करते हैं.
- वॉट्सऐप के को-फ़ाउंडर को फेसबुक ने नौकरी देने से मना कर दिया था.
- फेसबुक एक लत की तरह है, पूरी दुनिया में 35 करोड़ से ज़्यादा लोग इससे जूझ रहे हैं.
- अगर कोई व्यक्ति फेसबुक को हैक कर लेता है, तो कंपनी उस व्यक्ति को फेसबुक को हैक़ करने के पैसे देती है.
- फेसबुक दुनियभर में फैले अपने यूज़र्स को, 70 से ज़्यादा भाषाओं को प्रयोग करने की सुविधा देता है.
- मार्क जकरबर्ग कलर ब्लाइंड हैं. उन्हें लाल और हरे रंग में अंतर पता नहीं चलता, इसलिए इसका रंग नीला रखा गया है.
- फेसबुक पर मौजूद लगभग 50% यूज़र्स सुबह जागते ही, सबसे पहले फेसबुक चेक करते हैं.
यह भी पढ़ें: शट डाउन और स्लीप को छोड़िए! यह हाईबरनेट क्या बला है? लैपटॉप पर हाईबरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
[ad_2]
Source link