[ad_1]
पॉपुलर मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी बीटा यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) स्टीकर्स (WhatsApp AI-generated stickers) लॉन्च किए हैं. कंपनी फिलहाल सभी यूजर्स के लिए इस स्टीकर का ट्रायल कर रही है. आने वाले दिनों में यह सबके लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल बीटा यूजर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. newsbytesapp की खबर के मुताबिक, एआई स्टीकर, एक ऐसी सुविधा जो यूजर्स को टेक्स्ट सिग्नल के आधार पर पर्सनलाइज्ड स्टिकर बनाने और शेयर करने की परमिशन देती है.
एंड्रॉयड बीटा चैनल पर हो रहा ट्रायल
खबर के मुताबिक, यह नई वर्किंग कैपिसिटी मिडजॉर्नी या ओपनएआई के DALL-E मॉडल की तरह मालूम पड़ती है. इसे व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा चैनल पर ट्रायल करते हुए देखा गया था. हालांकि व्हाट्सएप द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला स्पेसिफिक जेनेरिक AI मॉडल अननोन है. WABetaInfo का दावा है कि यह मेटा की तरफ से पेश एक सुरक्षित तकनीक का इस्तेमाल करता है.
स्टिकर आसानी से पहचाने जा सकेंगे
WABetaInfo का कहना है कि यह सुविधा इन-ऐप स्टीकर पैनल से उपलब्ध है. आप अपनी पंसद का संकेत देकर वैसा ही स्टीकर पा सकते हैं. व्हाट्सऐप आपकी पसंद का स्टीकर जेनरेट करेगा, जिसे आप पोस्ट कर चैट में शेयर कर सकते हैं. इन स्टीकर्स (AI-generated stickers) को आसानी से पहचाना जा सकता है. इससे पता चलता है कि यह दिखाने के लिए कोई लेबल या संकेत हो सकता है कि स्टिकर एआई का इस्तेमाल कर तैयार किए गए थे.
गलत स्टीकर के लिए कर सकते हैं रिपोर्ट
अगर यूजर को स्टीकर सही नहीं लगते हैं तो वह उस स्टीकर (WhatsApp AI-generated stickers) की रिपोर्ट कर सकते हैं. एआई-जनरेटेड स्टीकर्स की शुरुआत से यह चिंता बढ़ गई है कि यह किस तरह का कंटेंट जेनरेट करेगा. यूजर्स के पास गलत स्टीकर की रिपोर्ट करने का ऑप्शन है, लेकिन अभी यह क्लियर नहीं है कि एआई-जनरेटेड स्टीकर के लिए सिक्योरिटी के क्या उपाय किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें
टेलीग्राम लाया स्टोरीज फीचर, नहीं है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी सुविधा, जानें डिटेल
[ad_2]
Source link