[ad_1]
Live Tweeting Feature: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने नए फीचर का ऐलान किया है. इसका नाम लाइव ट्वीटिंग (Live Tweeting) फीचर है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स किसी ट्वीट का लंबा थ्रेड बना सकेंगे. ट्विटर के मालिक ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से इस नए लाइव ट्वीटिंग फीचर का एक डेमो भी साझा किया है. एलन मस्क ने एक लेखक Matt Taibbi के लाइव ट्वीट को रीट्वीट किया. रीट्वीट के साथ कहा कि के ये ऑथर इस फीचर का इस्तेमाल करने वाले पहले यूजर हैं. इतना ही नहीं, बहुत जल्द ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट भी 240 से बढ़कर 1000 कैरेक्टर्स तक जा सकती है.
Matt Taibbi नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से लाइव ट्वीट फीचर के साथ 33 ट्वीट किए, जिसे The Twitter Files का नाम दिया. इस ट्वीट को लेकर एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर फाइल्स का अगला एपिसोड अगले दिन आएगा.
Here we go!! 🍿🍿 https://t.co/eILK9f3bAm
— Elon Musk (@elonmusk) December 2, 2022
नए फीचर से जुड़ी डिटेल्स
News Reels
इससे पहले एलन ने अपने बताया था कि हम कुछ फैक्ट्स को डबल चेक कर रहे हैं. एलन ने आगे बताया कि लाइव ट्वीटिंग फीचर को एक स्टोरी के फॉर्म में इस्तेमाल करने के लिए पेश किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स ट्विटर पर स्टोरी शेयर कर सकेंगे.
फेक अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन
एलन मस्क ट्विटर पर मौजूद फर्जी या स्पैम अकाउंट्स का सफाया करना चाहते हैं. इसके लिए वो तरह तरह के एक्शन भी ले रहे हैं. उन्होंने कई फर्जी अकाउंट्स को अपने प्लेटफार्म से रिमूव भी किया था, जिसके बाद कई यूजर्स को फॉलोअर्स कम भी हुए हैं. इसके अलावा, एलन मस्क संकेत दे ही चुके हैं कि ट्विटर पर पोस्ट करने की कैरेक्टर लिमिट 1,000 तक पहुंच सकती है. मस्क ने एक यूजर के सवाल पर बताया था कि यह उनके लिस्ट में कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाना शामिल है. हालांकि, यह फीचर के लिए यूजर्स को इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-
अनजान या फ्री कार्ड देने वालों की कॉल कर रही हैं परेशान, तो ये है इससे छुटकारा पाने का उपाय
[ad_2]
Source link