You are currently viewing लॉन्च हुआ Oneplus 115G और Oneplus 11R, कीमत ने बाजार में मचाया तहलका

लॉन्च हुआ Oneplus 115G और Oneplus 11R, कीमत ने बाजार में मचाया तहलका

[ad_1]

OnePlus 11 5G Launch : वनप्लस ने आज रात अपने क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus 11 और OnePlus 11R को लॉन्च किया. इसी के साथ इवेंट में कई और डिवाइस भी लॉन्च हुए, जिनमें स्मार्ट टीवी, बड्स और पैड शामिल है. इवेंट आज रात 7:30 बजे से शुरू हुआ.  लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. आइए OnePlus 11 और OnePlus 11R की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं. 

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशन 

  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
  • रिफ्रेश रेट : 120Hz
  • डिस्प्ले : 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन, 2K रिज़ॉल्यूशन 
  • रियर कैमरा : (OIS) के साथ 50MP Sony IMX890 कैमरा सेंसर, 48MP SonyIMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस 
  • सेल्फी कैमरा : 16MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी : 5,000mAh
  • चार्जिंग : 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

रैम और स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB तक या 16GB रैम मिल सकती है. इसके साथ ही, 128GB से शुरू होकर 512GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. इस फोन में LTPO 3.0 स्क्रीन मिल सकती है, जबकि वनप्लस 10 प्रो में LTPO 2.0 पैनल था.
 
OnePlus 11 5G की कीमत
OnePlus 11 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें से 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है. इसके साथ ही, 16 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है. 

OnePlus 11R के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

live reels News Reels

  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज : 8/128GB और 16/512GB
  • डिस्प्ले : कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 
  • रियर कैमरा : 50MP का मुख्य सेंसर
  • फ्रंट कैमरा : 16MP 
  • चार्जिंग :  100W फास्ट चार्जिंग
  • बैटरी : 5,000mAh की बैटरी 

OnePlus 11R 5G की कीमत और प्री-ऑर्डर
OnePlus 11R 5G को भी दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. इसके साथ ही, 16 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है. आप इस फोन को 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे. हालांकि फोन की सेल 28 फरवरी से शुरू होगी.

कोका-कोला स्मार्टफोन 
रियलमी कंपनी ने कोका कोला के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनियों की पार्टनरशिप से एक नया फोन 10 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है. 10 फरवरी को कंपनी अपने  रियलमी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन को नए एडिशन में पेश करेगी. इस स्मार्टफोन में डिजाइन का फर्क होगा बाकी फीचर्स वही होंगे. डिजाइन कोका कोला का होगा.

यह भी पढ़ें – S23 सीरीज को प्री-बुक करने वालों की आई बाढ़, Samsung को पहले दिन ही मिलें 1400 करोड़ के आर्डर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply