You are currently viewing लिंडा याकारिनो को लाने के बावजूद नहीं सुधर रहे ट्विटर के हालात, मस्क बोले…  

लिंडा याकारिनो को लाने के बावजूद नहीं सुधर रहे ट्विटर के हालात, मस्क बोले…  

[ad_1]

Twitter negative cash flow: ट्विटर को पिछले साल एलन मस्क ने खरीदा था. ट्विटर का टेकओवर करने के बाद कम्पनी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसमें सबसे मुख्य एडवरटाइजर्स का प्लेटफार्म को छोड़कर जाना था. दरअसल, मस्क के टेकओवर के बाद ट्विटर पर कंटेंट रेगुलेशन को लेकर सवाल उठ रहे थे और एडवरटाइजर्स का कहना था कि वे नहीं चाहते कि उनके ads अनुचित सामग्री के बगल में प्रदर्शित हों. एडवरटाइजर्स के जाने से ट्विटर को रेवेन्यू में भारी नुकसान हुआ है. कई प्रयासों के बावजूद जब मस्क एडवरटाइजर्स को प्लेटफार्म पर वापस नहीं ला पाएं तो उन्होंने लिंडा याकारिनो को कंपनी का सीईओ बनाया. लिंडा याकारिनो NBC में एडवरटाइजिंग टीम की हेड थी और उन्हीं के सिर पर सारा रेवेन्यू जनरेशन की जिम्मेदारी थी.

लग्जरी टी बाद की बातें हैं- मस्क 

हालांकि लिंडा याकारिनो को लाने के बाद भी ट्विटर अपने सभी एडवरटाइजर्स को वापस नहीं ला पाया है. इसी के प्रमाण स्वरूप कंपनी का कैश फ्लो अभी भी नेगेटिव है. एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि-विज्ञापन राजस्व में लगभग 50% की गिरावट और भारी कर्ज के बोझ के कारण ट्विटर का कैश फ्लो नकारात्मक बना हुआ है. उन्होंने एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए ये बात कही. ट्वीट में आगे मस्क ने लिखा कि- किसी और चीज को हासिल करने से पहले हमें सकारात्मक कैश फ्लो तक पहुंचने की जरूरत है.   

कंटेंट क्रिएटर्स को लुभाने के लिए ट्वीटर ने किया ये ऐलान 

ट्विटर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स को प्लेटफार्म पर लाना चाहता है. कंपनी ने एलान किया कि वह Ads से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स के साथ शेयर करेगी. फ़िलहाल कुछ ही लोगों को पेमेंट दी जा रही है. पैसे पाने के लिए यूजर के अकाउंट में पिछले 3 महीने में हर महीने 5 मिलियन से ज्यादा ट्वीट इम्प्रैशन होने चाहिए. इसके अलावा भी कई बाते हैं जिसका ध्यान ट्विटर यूजर को रखना होगा.  

यह भी पढें: लैपटॉप-डेस्कटॉप चलते-चलते लग रहा हांफने! पिलाएं टिप्स एंड ट्रिक्स का ये ड्रिंक, सरपट चल पड़ेगा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply