[ad_1]
Twitter’s New Feature Update: 5 जुलाई को मेटा ने थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया था. महज 5 दिन में इस ऐप ने जो कर दिखाया उसे देख एलन मस्क चौकने हो गए और अब ट्विटर पर कई बदलाव करने लगे हैं ताकि यूजर्स प्लेटफॉर्म को न छोड़े. कुछ समय पहले कंपनी ने ये जानकारी शेयर की थी कि वह क्रिएटर्स को Ads रेवेन्यू का कुछ हिस्सा शेयर करेगी. हाल ही में मस्क ने ट्वीट रीड लिमिट और मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव किया है ताकि यूजर्स को और फायदा हो सके.
इस बीच, कंपनी ट्विटर पर एक नया फीचर जोड़ रही है जो नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद होगा. नए फीचर के तहत वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन अपने बायो में Job listing पोस्ट कर पाएंगे. जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं वे लिंक के जरिए सीधे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानि एक तरह से ट्विटर लिंक्डइन की तरह काम करेगा. कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नौकरी पोस्टिंग फीचर की घोषणा नहीं की है लेकिन कुछ वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन इस फीचर का इस्तेमाल करने लगे हैं और इसके तहत अपनी बायो में जॉब लिस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा, ट्विटर ने एक ऑफिशियल @TwitterHiring अकाउंट भी बनाया है लेकिन इस हैंडल से अभी तक कोई जानकारी ट्वीट नहीं की गई है.
#Twitter will let verified organizations import all of their jobs to Twitter by connecting a supported ATS or XML feed! 🚀
“Connect a supported Applicant Tracking System or XML feed to add your jobs to Twitter in minutes.” pic.twitter.com/TSVRdAoj3h
— Nima Owji (@nima_owji) July 20, 2023
बायो में डाल सकते हैं 5 जॉब ओपनिंग
ट्विटर पर Nima Owji नाम के एक व्यक्ति ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ये फीचर वेरफिफाइड आर्गेनाईजेशन को नौकरियां पोस्ट करने और रिक्त पदों के लिए टैलेंटेड लोगों को आकर्षित करने की सुविधा देता है. वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन अपने प्रोफाइल पर अधिकतम 5 नौकरी रिक्तियां डाल सकते हैं. Nima Owji ने आगे लिखा कि कंपनी एटीएस या एक्सएमएल फ़ीड को जोड़कर सभी नौकरियों को इम्पोर्ट करने की सुविधा देगा. फिलहाल ये फीचर भारत में मौजूद नहीं हैं लेकिन दूसरे देशो में लोगों को मिलने लगा है.
Job Listing वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन का ही पार्ट है. इसके लिए कंपनियों को अलग से पे करने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: 20000 रुपये के बजट में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, कैमरा और बैटरी भी है कमाल
[ad_2]
Source link