[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Crime On Rise:</strong> साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है. ठग लोगों को अलग-अलग तरीके और माध्यम से टारगेट कर रहे हैं. इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, मुंबई की रहने वाली एक महिला को रोड पर एक घायल पक्षी दिखा था जिसका वह इलाज करवाना चाहती थी ताकि वह फिर से उड़ पाएं. लेकिन इस दौरान महिला ने अपने मेहनत से कमाएं एक लाख रुपये गंवा दिए. जानिए आखिर महिला के साथ ऐसा क्या हुआ?</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ऐसे ठग लिए पैसे </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मुंबई की ध्वनि मेहता महालक्मी के एक फेमस स्टूडियो में काम करती हैं. एकरोज जब वे काम से लौट रही थी तो उन्हें रोड पर एक घायल पक्षी नजर आया. ध्वनि मेहता ने इस पक्षी का इलाज करवाने की सोची और ऑनलाइन बर्ड रेस्क्यू सेंटर खोजना शुरू किया. कुछ देर बाद उन्हें गूगल पर एक NGO सेंटर का नंबर मिला जिसपर उन्होंने कॉल किया और घटना के बारे में बताया. तब महिला को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि सामने वाले लोग साइबर क्रिमिनल्स हैं. फोन पर सामने वाले व्यक्ति ने महिला से एक फॉर्म और 1 रुपये बताएं गए अकाउंट में ट्रासंफर करने के लिए कहा ताकि कंप्लेंट पर एक्शन लिया जा सके. हालांकि फॉर्म भरने के बाद कोई भी रेस्क्यू टीम उनके घर नहीं पहुंची.</p>
<p style="text-align: justify;">करीब चार दिन बाद जब ध्वनि मेहता कहीं ट्रेवल कर रही थी तो उन्हें फोन में एक मैसेज मिला जिसमें 99,888 रुपये अकाउंट से कटने की बात कही गई थी. ये मैसेज देखते ही महिला को लगा कि वह फ्रॉड का शिकार हुई हैं और उन्होंने फौरान साइबर क्राइम ऑफिस जाकर इस विषय में रिपोर्ट लिखवाई. फिलहाल पुलिस फोन नंबर और उस बैंक अकाउंट का पता लगा रही है जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आप न करें ये गलती</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">ध्वनि मेहता के साथ हुई इस घटना से हम सभी को ये सबक लेना चाहिए कि कभी भी ऑनलाइन दिख रहे कस्टमर केयर नंबर पर सीधे भरोसा न करें. हमेशा आधिकारिक जगह से कस्टमर केयर नंबर को पिक करें और डिटेल्स वेरिफाई करने पर ही अपनी कोई निजी जानकारी फोन कॉल पर दें. दरअसल, गूगल पर कोई भी व्यक्ति कस्टमर केयर या कांटेक्ट इनफार्मेशन को बदलकर आपको अपने जाल में फंसा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="App store से बेटिंग ऐप्स फिलहाल नहीं हटाएगी एपल, सरकार से मांगा सॉलिड रीजन" href="https://www.abplive.com/technology/apple-asked-government-officials-to-bring-solid-reasons-to-ban-batting-apps-in-app-store-2419801" target="_blank" rel="noopener">App store से बेटिंग ऐप्स फिलहाल नहीं हटाएगी एपल, सरकार से मांगा सॉलिड रीजन</a></strong></p>
[ad_2]
Source link