[ad_1]
Reliance Jio 5G Service : रिलायंस जियो ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में 5जी शुरू करने की घोषणा की. इस इवेंट में जियो ने दो जगहों भुवनेश्वर और कटक में अपनी ट्रू 5G सेवाओं को लॉन्च किया है. हालांकि, दोनों जगहों में, जियो 5जी सेवाएं अभी बीटा स्टेट में हैं. कंपनी ने कहा है कि अन्य कस्बों और शहरों को फरवरी 2023 तक 5G सेवाएं मिल जाएंगी. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल 2024 में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करेगा. उनकी यह टिप्पणी ओडिशा में 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग के मौके पर आई है.
Jio 5G भुवनेश्वर और कटक में
Reliance Jio ने ओडिशा के भुवनेश्वर और कटक में अपनी ट्रू 5G सर्विस शुरू की है. जानकारी के लिए बात दें कि भुवनेश्वर ओडिशा की राजधानी है, और कटक में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं. इन एरिया में Jio 5G सर्विस, Jio वेलकम ऑफर के जरिए दी जाएगी. इसका मतलब है कि केवल कुछ लोग ही जिनके पास सपोर्टेड फोन हैं, वे 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे. जियो ने बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के 1 Gbps+ स्पीड देने का वादा किया है. आप अपना सिम बदले बिना और अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान पर ही 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं.
News Reels
Beginning of 5G revolution in Odisha.#5GLaunch pic.twitter.com/U4wdfJqZdh
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 5, 2023
भुवनेश्वर और कटक से अलग, जियो ने वादा किया है कि वह ओडिशा के और कस्बों और शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करेगी. फरवरी 2023 तक, Jio 5G के राउरकेला, पुरी, बेहरामपुर, बालासोर और संबलपुर तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि जियो भारत के कई राज्यों में अपनी ट्रू 5G सेवाओं का विस्तार कर चुका है. साथ ही, इसने हाल ही में 5जी सपोर्ट के लिए Motorola के साथ साझेदारी की थी.
BSNL की 5जी सर्विस
केंद्रीय अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल 2024 में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल के पास विरासती बुनियादी ढांचा नहीं है, जो कंपनी के लिए एक बड़ा प्रॉफिट है क्योंकि इससे कम्पनी बुनियादी ढांचे को तैनात कर सकती है जिसे 4जी से 5जी में तेजी से अपग्रेड किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले मंत्री ने कहा था कि बीएसएनएल जनवरी 2023 से देश भर में अपनी 4जी सेवाओं को रोलआउट करना शुरू कर देगा, जबकि 5जी की शुरुआत अगस्त 2023 में शुरू होगी. हालांकि अब समय में बदलाव हो चुका है.
यह भी पढ़ें: अब 4K Resolution के भी आने लगे हैं स्मार्टफोन लेकिन रेजोल्यूशन का काम क्या है? आपके लिए क्या है बेहतर
[ad_2]
Source link