[ad_1]
Amazon Deal On Smart TV: सर्दी में घर बैठे बड़े स्क्रीन पर मूवी और टीवी सीरीज का लुत्फ उठाना है तो अमेजन के ऑफर जरूर चेक करें. एंड ऑफ द ईयर सेल में टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर 50% तक का डिस्काउंट है. इन स्मार्ट टीवी पर 3 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी है.
1-Coocaa 80 cm (32 inches) Frameless Series HD Ready Smart Certified Android IPS LED TV 32S7G (Black)
News Reels
ये इस साल लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 32 इंच का टीवी है जिसकी कीमत है 27,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 61% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी का HD डिस्प्ले है. 178 व्यू एंगल दिया है. कनेक्टिविटी के लिये 2 HDMI , 2 USB पोर्ट दिये हैं. टीवी में Dolby Audio के साथ 20 Watts का साउंड आउटपुट है.टीवी में वॉइस अस्सिटेंट फीचर और स्क्रीन मिररिंग भी है.
2-LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 43UQ7500PSF (Ceramic Black)
इस साल LG के कई स्मार्ट टीवी लॉन्च हुये. इस सीरीज में 43 इंच, 55 और 65 इंच के टीवी लॉन्च हुये . 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत है 49,990 रुपये लेकिन डील में सीधे 38% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं. टीवी का डिस्प्ले 4K Ultra HD क्वालिटी की है. ये AI ThinQ स्मार्ट टीवी है. इस टीवी में 4K स्केल है जिससे जो कंटेंट नॉन 4K है उसे भी 4K वीडियो क्वालिटी में देख सकते हैं. टीवी में AI ब्राइटनेस कंट्रोल है जो पिक्चर के हिसाब से ब्राइटनेस को एडॉप्ट कर लेती है. इस टीवी में AI साउंड है और 20W का साउंड आउटपुट है. इस टीवी में एलेक्सा बिल्ट इन है
Amazon Deal On LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 43UQ7500PSF (Ceramic Black)
3-iFFALCON 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV iFF50U62 (Black)
इस सीरीज में 43 और 55 इंच के दो स्मार्ट टीवी लॉन्च हुए हैं. 55 इंच के कीमत 60,990 रुपये है लेकिन डील में 51% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्लिम डिजायन वाला 4K अल्ट्रा HD रेजॉल्यूशन स्मार्ट टीवी है . टीवी में फुल स्क्रीन, मेक्रो डिमिंग जैसे फीचर भी है. टीवी में 24 वॉट के स्पीकर हैं जिनमें Dolby ऑडियो है. टीवी में OK गूगल है जिससे सिर्फ वॉइस कमांड से इस टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं. साथ ही स्क्रीन मिररिंग भी कर सकते हैं.
Amazon Deal On iFFALCON 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV iFF50U62 (Black)
4-Samsung 163 cm (65 inches) Crystal 4K Series Ultra HD Smart LED TV UA65AUE60AKLXL (Black)
इस सीरीज में 43, 50, 55 और 65 इंच के टीवी लॉन्च किये गये हैं. 65 इंच के इस टीवी की कीमत है 1,16,900 रुपये, लेकिन ऑफर में 32% का ऑफ मिल रहा है जिसके बाद इसे 78,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी में 4K UHD रिजॉल्यूशन है और रिफ्रेश रेट 60 Hertz है. इसमें 20 Watts का साउंड आउटपुट है जिसमें Dolby Digital Plus और Q Symphony के साथ पावरफुल स्पीकर दिये हैं. इस टीवी में वॉइस अस्सिटेंट का फीचर है साथ ही स्क्रीन मिररिंग कर सकते हैं.
Amazon Deal On New Launch Samsung Crystal 4K Ultra HD TV
5-Sony Bravia 139 cm (55 inches) XR series 4K Ultra HD Smart OLED Google TV XR-55A80J (Black)
ये सोनी का सबसे महंगा 55 इंच का टीवी है जिसकी कीमत 2,49,900 रुपये है लेकिन डील में 48% के डिस्काउंट के बाद 1,29,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जिसका डिस्प्ले 4K Ultra HD वाला है. इसका रिफ्रेश रेट भी बाकी टीवी से ज्यादा 120 hertz है. डिस्प्ले की पिक्चर को और क्लीयर बनाने के लिये XR Cognitive प्रोसेसर दिया है.
ये OLED टीवी है जो खासतौर पर स्मार्ट टीवी में प्रीमियम सेगमेंट में यूज होती है. OLED LED से भी ऊपर पिक्चर क्वालिटी की सबसे लेटेस्ट टेक्नॉलोजी है जिससे टीवी पर सबसे रियलस्टिक और साफ पिक्चर दिखती है. टीवी में 30 Watts का साउंड आउटपुट है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
[ad_2]
Source link