[ad_1]
आप सभी ने ये बात गौर की होगी कि पुराना स्मार्टफोन नए की तुलना में हैंग करने लगता है या इसकी बैटरी जल्दी खत्म होती है. कई लोग तो इसी कारण नया फोन भी खरीद लेते हैं. लेकिन जो लोग नया फोन नहीं खरीद सकते या उनका बजट उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देता तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे अपने पुराने स्मार्टफोन की लाइफ को बेहतर और नया जैसा फास्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिल्कुल भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बस स्मार्ट तरीके से कुछ काम करना है.
हटा दें गैर जरूरी ऐप्लिकेशन
मोबाइल फोन को फास्ट और उसकी बैटरी को बचाने के लिए अपने स्मार्टफोन से सभी वो ऐप्लिकेशन हटा दें जिनकी जरूरत आपको नहीं है. अगर मोबाइल का कोई डिफॉल्ट सॉफ्टवेयर हैं तो उसका अपडेट और डाटा भी क्लियर कर दें जिससे वो एक नए स्मार्टफोन में आने वाले ऐप्स की तरह बन जाएगा. कई बार ऐप्स का डेटा हैवी होने के कारण भी मोबाइल फोन हैंग करने लगता है और स्लो हो जाता है.
लाइव के बजाय सिंपल वॉलपेपर
News Reels
हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन दूसरे व्यक्ति को आकर्षक दिखे. इसके लिए लोग तरह-तरह के लाइव वॉलपेपर या एनिमेशन वॉलपेपर मोबाइल फोन पर लगाते हैं. हालांकि ये दूसरे व्यक्ति को आपका स्मार्टफोन अच्छा तो जरूर दिखाते हैं लेकिन आपके मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ को कम और बैटरी जल्दी एग्जॉस्ट होती है. लाइव वॉलपेपर लगातार मोबाइल फोन में काम कर रहे होते हैं जिसके चलते भी फोन स्लो हो जाता है. जब आप अन्य किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं और बैकग्राउंड में पहले से कुछ चल रहा होता है तो दोनों चीजें एक साथ चलने की वजह से मोबाइल फोन स्लो हो जाता है और फिर हैंग करने लगता है.
हैवी फाइल को क्लाउड या एसडी कार्ड में रखें
जैसे-जैसे आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते हैं वैसे-वैसे आपके पास नई-नई फाइल्स, काम की चीजें आदि आते रहती हैं. जब ये सभी आपके मोबाइल फोन में इकट्ठा होने लगती हैं तो इससे भी फोन स्लो होने लगता है. इसलिए समय-समय पर हैवी फाइल्स को क्लाउड या एसडी कार्ड में अपलोड करते रहें जिससे मोबाइल फोन का स्टोरेज खाली रहेगा और ये फास्ट काम करेगा.
अपडेट
कई बार मोबाइल फोन स्लो होने का कारण उसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी होता है. दरअसल, समय के साथ मोबाइल के लिए नए-नए ऑपरेटिंग सिस्टम या उसका अपडेट आता है. यदि आप ऐसा नहीं करते तो भी मोबाइल फोन स्लो होने लगता है. अपडेट में ऐप्स अलग तरह के डाटा और नए फीचर के साथ आते हैं जबकि पुराने वर्जन में वे ज्यादा हैवी या पुरानी सेटिंग के हिसाब से काम करते हैं जो मोबाइल फोन को स्लो करता है.
सबसे जरूरी है ये काम
जिस तरह स्वस्थ रहने के लिए शरीर को आराम की जरूरत है उसी तरह मोबाइल फोन या लैपटॉप और डेस्कटॉप को भी आराम या डेली रीस्टार्ट की जरूरत होती है. कामकाज खत्म होने के बाद मोबाइल की हिस्ट्री आदि डिलीट करें और एक बार उसे रीस्टार्ट करें. रीस्टार्ट करने से पहले ये ध्यान रखें कि करीब 30 सेकेंड तक मोबाइल फोन बंद रहे. यदि आप इसे रोजाना करते हैं तो आपका पुराना फोन फास्ट काम करेगा और बैटरी भी अच्छी रहेगी.
यह भी पढ़ें: सर्दी में बार-बार गर्म हो रहा है फोन… तो थोड़ा संभलकर! कहीं आपका बैंक अकाउंट ना हो जाए खाली?
[ad_2]
Source link