यूट्यूब-इंस्टा और फेसबुक, सब धकाधक चलेगा, जियो ने लांच किए 2 जबरदस्त रिचार्ज प्लान

यूट्यूब-इंस्टा और फेसबुक, सब धकाधक चलेगा, जियो ने लांच किए 2 जबरदस्त रिचार्ज प्लान

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">टेलीकॉम जगत की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 2 नए रिचार्ज प्लान अपने पोर्टफोलियो में ऐड किए हैं. इन दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों को हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलेगा. इतना ही नहीं, इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस समेत दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये रिचार्ज प्लान 30 और 90 दिन की वैधता के साथ आते हैं. अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे ज्यादा मोबाइल डेटा की जरूरत हर दिन होती है तो आपके लिए ये प्लान बेस्ट है. जानिए इन प्लान पर मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में.</p>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो ने दो नए प्लान अपने पोर्टफोलियो में ऐड किए हैं. इसमें एक 899 रुपये का है और दूसरा 349 रुपये का. बता दें, इससे पहले जियो ने नए साल के मौके पर एक नया प्लान ‘जियो न्यू ईयर ऑफर’ के तहत लॉन्च किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जियो का 349 रुपये का प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो के 349 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी और 75 जीबी डेटा मिलेगा. यानी हर दिन आपको 2.5 जीबी डेटा कंपनी की ओर से दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>899 रुपये का रिचार्ज प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो का ये प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें हर दिन आपको 2.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ ही इसमें जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या इन प्लान्स में 5G स्पीड मिलेगी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इन दोनों ही रिचार्ज प्लान में आप 5जी इंटरनेट स्पीड का मजा ले पाएंगे. हालांकि 5G इंटरनेट का मजा आप तभी उठा पाएंगे जब आपको जियो का वेलकम ऑफर मिला हुआ हो. इसके अतिरिक्त आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होना चाहिए साथ ही आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध होने चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें:</strong><br /><a title="M1 प्रो चिप या M2 प्रो चिप..? आपके लिए कौन-सा एपल मैकबुक प्रो है फायदे का सौदा" href="https://www.abplive.com/technology/comparison-between-apple-macbook-pro-m2-pro-vs-macbook-pro-m1-pro-2312821" target="_blank" rel="noopener">M1 प्रो चिप या M2 प्रो चिप..? आपके लिए कौन-सा एपल मैकबुक प्रो है फायदे का सौदा</a></p>

[ad_2]

Source link

This Post Has 3 Comments

  1. binance price alert

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

  2. Бонус при регистрации на binance

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

  3. Регистриране

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply