[ad_1]
How to save Mobile Data: स्मार्टफोन में अगर आज इंटरनेट न हो तो समझो ये एक डब्बा है. बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन रखने का मतलब गाड़ी लेकर उसमें पेट्रोल न डलवाना है. इंटरनेट की वजह से आज लोग एक क्लिक पर दुनिया जहान की चीजें जान सकते हैं. लोग अपने खर्च के हिसाब से अलग-अलग डेटा पैक करवाते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो डेली दो या तीन GB वाला डेटा पैक करवाते हैं. हालांकि इसके बावजूद भी कई बार लोगों का डेटा इतनी जल्दी खत्म होता है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि उन्होंने 3GB डेटा तक खर्च कर दिया है. अगर आपका नेट भी सामान्य यूज करने पर तेजी से खर्च हो जाता है तो चेक कर लें कि फोन में कहीं ये सेटिंग ऑन तो नहीं है.
मोबाइल फोन में तेजी से डेटा खत्म होने की वजह ऐप्स का ऑटो अपडेट होना है. दरअसल, सिक्योरिटी या फोन से जुड़े कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिनके लिए समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं. ऐसे में अगर आपने ऑटो अपडेट का ऑप्शन चुन रखा है या कई बार ये डिफॉल्ट हो जाता है तो ऐसे में आपका डेटा तेजी से खर्च होता है. डेटा कम खर्च हो और ऐप अपने आप अपडेट न हो इसके लिए आप ऑटो अपडेट को बंद कर दें. ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर सेटिंग में जाएं. यहां आपको ऑटो अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. इसके अंदर आपको कई और ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आप अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं. प्ले स्टोर आपको ये सुविधा भी देता है कि आप कुछ ही चुनिंदा ऐप्स को ऑटो अपडेट पर रख सकते हैं जो मोबाइल फोन की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं या आप चाहे तो वाईफाई का ऑप्शन भी ऐप अपडेट के लिए चुन सकते हैं.
ध्यान दें, अगर आप auto-update को डिसएबल कर देते हैं तो समय-समय पर मैन्यूअली ऐप्स को अपडेट करते रहें ताकि कोई आपकी प्राइवेसी से खिलवाड़ न कर पाए. अगर आप ऐप्स को अपडेट नहीं करते हैं तो कोई भी आपका डेटा हैक कर सकता है.
ऐसे भी बचा सकते हैं इंटरनेट
इसके अलावा, आप अपना इंटरनेट डेटा को बंद करके भी बचा सकते हैं. यानी जब आप फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं या आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो इसे ऑन रखने के बजाय ऑफ कर दें. इससे बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स डेटा का इस्तेमाल नहीं करेंगे और आपका मोबाइल डेटा बचा रहेगा. साथ ही बैटरी का खर्च भी कम हो जाएगा.
News Reels
यह भी पढ़ें: क्या Sim को ई-सिम में कन्वर्ट करवाना सही फैसला है? समझिए इससे क्या फायदे और नुकसान हैं
[ad_2]
Source link