You are currently viewing मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस के साथ लॉन्च हुई Ultra 2, इतनी है कीमत

मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस के साथ लॉन्च हुई Ultra 2, इतनी है कीमत

[ad_1]

Apple Watch 2 Ultra Launched: एप्पल ने अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इसमें आपको S9 चिप, डबल टैप फीचर, और 72 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 3000 निट्स के ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच की कीमत US में 799 डॉलर है. यानि भारत में ये 66,210 रुपये में लॉन्च हो सकती है. फिलहाल कंपनी ने इंडियन प्राइस नहीं बताया है. Ultra 2 में कंपनी ने एक नया मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस जोड़ा है जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं.

अपडेट जारी

यह भी पढ़ें:

बारिश में सीले कपडों से हैं परेशान? तो ये हैंगर आयेगा बहुत काम, झट से कपड़े होंगे ड्राई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply