[ad_1]
कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने 26 जुलाई (Galaxy Unpacked July 2023) को लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी जे़ड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) सैमसंग गैलेक्सी जे़ड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) के मेड इन इंडिया हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग ओपन कर दिया है. सैमसंग इंडिया ने इस बारे में गुरुवार को अनाउंसमेंट कर दिया है. 27 जुलाई से 17 अगस्त के बीच प्री-बुकिंग और डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों को Z Flip5 पर 20000 रुपये और Z फोल्ड 5 पर 23000 रुपये तक के धमाकेदार ऑफर भी मिलेंगे.
इन कलर में खरीद सकेंगे आप
खबर के मुताबिक, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com के जरिये Galaxy Z Flip5 खरीदने वाले को भारतीय कस्टमर्स स्पेशल कलर – ग्रे, हरा और नीला में से चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसी पोर्टल से गैलेक्सी Z फोल्ड 5 खरीदने वालों को एक स्पेशल कलर – प्लैटिनम का ऑप्शन मिलेगा. ऑफर में मिलेगा इतना कुछ सैमसंग की तरफ से मेड इन इंडिया Galaxy Z Flip5 की प्री-बुकिंग पर 20 हजार रुपये तक का बेनिफिट होगा, जिसमें 12 हजार रुपये का अपग्रेड और 8 हजार रुपये का बैंक कैशबैक मिलेगा. इसी तरह Galaxy Z Fold 5 की प्री-बुकिंग पर 23 हजार रुपये का बेनिफिट ले सकेंगे, जिसमें 5 हजार रुपये का अपग्रेड, 8 हजार रुपये का बैंक कैशबैक और हाइयर स्टोरेज वैरिएंट में 10 हजार रुपये का बेनिफिट ले सकेंगे. 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी करने की भी सुविधा होगी.
पहले से ज्यादा ड्यूरेबल
गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 दोनों ही IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो और बैक कवर दोनों पर लागू कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस हैं. गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 नए इंटीग्रेटेड हिंज मॉड्यूल के साथ आते हैं.
यह भी पढ़ें
व्हाट्सऐप में सिक्योरिटी को और कर सकते हैं चाकचौबंद, कंपनी ने पेश किए ये नए फीचर
[ad_2]
Source link