बिना पैसे दिए भी आपको ट्विटर पर मिल सकता है ब्लू टिक, जानिए कैसे?

बिना पैसे दिए भी आपको ट्विटर पर मिल सकता है ब्लू टिक, जानिए कैसे?

[ad_1]

Twitter Verification Program: ट्विटर ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी 1 अप्रैल के बाद पुराने लीगेसी चेकमार्क को सभी अकाउंट से हटा देगी. यानी जिन लोगों को फ्री में ब्लू टिक पहले मिला हुआ था उनके अकाउंट से ये टिक हट जाएगा और लोगों को अब इसके लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. लेकिन आज हम आपको ये बताएंगे कि आप कैसे बिना पैसे दिए भी ट्विटर पर वेरीफाइड हो सकते हैं. जी हां, ये संभव है.

दरअसल, ट्विटर ने नया वेरिफिकेशन प्रोग्राम अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन के लिए शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत कंपनियां वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क इसके लिए कंपनियों से हर महीने 1,000 डॉलर वसुलेंग. कंपनियां चाहें तो वे किसी इंडिविजुअल अकाउंट को भी अपने साथ अफिलिएट करा सकती है. इसके लिए कंपनी को अलग से 50 डॉलर हर अकाउंट के लिए देने होंगे. यदि कोई अकाउंट किसी कंपनी से एफिलिएटिड होगा तो उस स्थिति में अकाउंट पर चैकमार्क और उस कंपनी की प्रोफाइल पिक्चर नजर आएगी. इस तरह आप फ्री में वेरिफिकेशन हासिल कर सकते हैं. यानी ये तभी संभव है जब आपकी कंपनी खुद वेरीफाइड है और आपके अकाउंट को खुद से एफिलिएट कराती है. एलन मस्क भी ये कह चुके हैं कि  इंडिविजुअल का अकाउंट खुद-ब-खुद वेरीफाइड हो जाएगा यदि उसे किसी आर्गेनाइजेशन के साथ एफिलिएट किया जाता है.

Any individual person’s Twitter account affiliated with a verified organization is automatically verified https://t.co/5j6gx6UKHm

live reels
News Reels


— Elon Musk (@elonmusk) March 24, 2023



“>

वैसे इतनी है फीस

सामान्य तौर पर अगर आप ट्विटर पर खुद को वेरीफाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए वेब पर आपको 650 रुपये और आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस पर 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होगा. ट्विटर ब्लू में आम यूजर के मुकाबले लोगों को अनडू ट्वीट, एडिट, बुकमार्क, सर्च में प्राथमिकता, एचडी वीडियो अपलोड आदि कई फीचर मिलते हैं. यहां तक कि ब्लू सब्सक्राइबर को s.m.s बेस्ड 2FA ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी मिलती है. हाल ही में कंपनी ने s.m.s बेस्ड टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सर्विस फ्री यूजर्स से छीन ली थी. 

यह भी पढ़ें: सिस्टम में Window 10 या 11 है तो इसे तुरंत अपडेट कर लें, इस बग की वजह से लीक हो रही पर्सनल डिटेल 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply