बिना क्रेडिट कार्ड के किस्तों पर कैसे मिलता है फोन, 500 रुपये महीने देकर ले सकते हैं स्मार्टफोन

बिना क्रेडिट कार्ड के किस्तों पर कैसे मिलता है फोन, 500 रुपये महीने देकर ले सकते हैं स्मार्टफोन

[ad_1]

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आज से सेल शुरू हो गई है. ये सेल 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलेगी. सेल में आपको अलग-अलग आइटम्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट से जब भी आप शॉपिंग करते हैं तो आपने यहां ईएमआई का ऑप्शन जरूर देखा होगा.  दरअसल, ईएमआई के जरिए व्यक्ति सामान को कम कीमत पर उस वक़्त खरीद पाता है और फिर महीने दर महीने राशि को चुकाता है. यानि एक बार में पूरा पैसा न देकर अलग-अलग टुकड़े में भुगतान किया जाता है. ये उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी आमदनी कम है. हालांकि ईएमआई के लिए ये जरूरी है कि आपके पास किसी न किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड जरूर हो. अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो फिर आप EMI का लाभ नहीं ले सकते.  लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप बिना क्रेडिट कार्ड के कैसे अपने लिए स्मार्टफोन, टीवी या अन्य कोई गैजेट ईएमआई पर ले सकते हैं. जी हां, ये संभव है और तरीका एकदम आसान है.

बिना क्रेडिट कार्ड के ऐसे मिलेगा फोन या लैपटॉप

बिना क्रेडिट कार्ड के अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको ये काम ‘द मोबाइल स्टोर’ से करना होगा. यानी ‘द मोबाइल स्टोर’ पर आपको बिना क्रेडिट कार्ड के स्मार्टफोन मिल जाएगा. हालांकि इसके लिए खरीदार के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिससे हर महीने उसके खाते से पैसा काटा जाएगा. ‘द मोबाइल स्टोर’ (The Mobile Store) की सेवा मेट्रो शहरों में उपलब्ध है और आप यहां से आसानी से ईएमआई पर बिना क्रेडिट कार्ड के फोन ले सकते हैं.

दूसरा तरीका है ZestMoney के जरिए. अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई फोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जेस्टमनी पर लोन के लिए अप्लाई करना होगा. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो जस्टमनी की ओर से आपको एक वाउचर मिलेगा जिसकी बदौलत आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से मोबाइल फोन खरीद पाएंगे. जेस्टमनी एक कम्पनी है जो लोगों को फाइनेंस की सुविधा देती है. पहली बार जब आप जेस्टमनी पर आवेदन करेंगे तो आपको अपनी पूरी जानकारी और डाक्यूमेंट्स उपलोड करने होंगे. डाक्यूमेंट्स सही पाए जाने पर ही कम्पनी आपका लोन अप्रूव करती है. लोन के लिए आवेदन करते वक़्त आपको तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट भी कम्पनी को देना पड़ता है.

live reels
News Reels

ध्यान दें, इन दोनों ही तरीकों से जब आप किस्तों पर कोई सामान खरीदेंगे तो आपको ब्याज का भुगतान भी करना होगा. ब्याज दर दोनों में अलग-अलग हो सकता है. साथ ही आपको शुरुआत में प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें:

अगर बजट है 10 हजार और मस्त वाला कैमरा भी चाहिए तो ये हैं अच्छे ऑप्शन, कम किस्त में भी मिल जाएंगे

 

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. binance h"anvisning

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply