You are currently viewing फ्री…फ्री…फ्री के चक्कर में महिला ने गवाएं मेहनत से कमाएं 7 लाख, आप मत करना ये गलती

फ्री…फ्री…फ्री के चक्कर में महिला ने गवाएं मेहनत से कमाएं 7 लाख, आप मत करना ये गलती

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">हम भारतीयों को फ्री में मिल रहा कोई भी सामान बड़ा पसंद आता है और हम आसानी से फ्री शब्द को सुनते ही किसी भी बात या व्यक्ति में यकीन कर लेते हैं. मुंबई की एक महिला ने फ्री-फ्री के चक्कर में अपने मेहनत से कमाए हुए 7 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल, महिला को एक अननोन नंबर से कॉल आया जिसमें व्यक्ति ने खुद को सौरभ शर्मा बताया और कहा कि वह बैंक से बोल रहा है. सौरभ ने महिला को एक क्रेडिट कार्ड ऑफर किया साथ ही शहर में एक स्पोर्ट्स क्लब की मेंबरशिप भी फ्री में देने की बात कही. ऑफर को सुनते ही महिला खुश हो गई और उसने क्रेडिट कार्ड के लिए हामी भर दी.</p>
<p style="text-align: justify;">महिला ने सौरव को अपना आधार कार्ड और अन्य निजी जानकारी प्रदान की ताकि क्रेडिट कार्ड की प्रोसेस शुरू हो पाए. इसके बाद सौरभ ने महिला से कहा कि वह क्रेडिट कार्ड को एक एंड्रॉयड फोन के जरिए घर से ही एक्टिवेट कर सकती हैं. हालांकि महिला आईफोन चलाती थी. फिर स्कैमर ने स्कैम को अंजाम देने के लिए महिला को एक एंड्रॉयड फोन भी मुफ्त में दिया. फोन घर पर पहुंचाने के लिए स्कैमर ने महिला से उसका एड्रेस भी लिया और उसी दिन फोन को घर पर पहुंचा दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सौरभ शर्मा नाम के स्कैमर ने फोन में पहले से ही दो ऐप DOT Secure और Secure Envoy Authenticator इंस्टॉल किए हुए थे. जैसे ही महिला को फोन मिला तो उन्होंने इसमें सिम कार्ड डाला और क्रेडिट कार्ड का एक्टिवेशन शुरू कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद महिला को एक एसएमएस मिला जिसमें उनके अकाउंट से 7 लाख रुपये कट गए थे. इस मैसेज के मिलते ही महिला को लगा कि वह स्कैम का शिकार हुई है और उन्होंने फिर इसके खिलाफ केस दर्ज किया.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस तरह खुद को रखें सेफ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">स्कैमर ने बड़े ही चालाकी से महिला की निजी जानकारी चुराई और इसका इस्तेमाल करते हुए मेहनत से कमाए 7 लाख रुपये उड़ा दिए. महिला की गलती बस इतनी रही कि वह फ्री के चक्कर में लालच में आ गई और यहीं से स्कैम की शुरुआत हुई. हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति को शेयर न करें. विषेशकर अनजान लोगों को कभी भी कुछ न बताए. यदि आपको ऐसा कॉल या अन्य किसी भी तरह का मैसेज आदि कभी आता भी है तो आप इसे इग्नोर करें और खुद को इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रखें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="17 मार्च से खरीद पाएंगे OPPO का नया Find N2 Flip फोन, भारत में इतने रुपये का मिलेगा" href="https://www.abplive.com/technology/oppo-find-n2-flip-indian-price-revealed-offers-and-spec-details-2356876" target="_blank" rel="noopener">17 मार्च से खरीद पाएंगे OPPO का नया Find N2 Flip फोन, भारत में इतने रुपये का मिलेगा</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply