[ad_1]
BGMI now available: बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया यानि BGMI आज से प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मौजूद है. अगर आपने गेम को इंस्टाल कर लिया है तो ये आपके फोन में अभी नहीं चल रहा होगा या बेहद कम लोगों के फोन में काम कर रहा होगा. ऐसा इसलिए क्योकि गेम को फेज मेनर में रिलीज किया जा रहा है और ये धीरे-धीरे सबको मिलेगा. अगर आप गेम को खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं और मोबाइल पर आ रहे नोटिस से परेशान हैं तो हम आपको एक आसान सी ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप गेम को खेल पाएंगे.
ये है स्मार्ट ट्रिक
गेम के डेवलपर Krafton ने BGMI का 2.5 अपडेट रिलीज किया है. यदि इसे डाउनलोड करने के बाद आपको ‘सर्वर नॉट ऑनलाइन’ या ‘रोलआउट इन फेज’ लिखा आ रहा है तो गेम को खलने के लिए ये ट्रिक फॉलो करें.
- सबसे पहले मोबाइल डेटा या WiFi को बंद कर दें और BGMI को क्लोज कर बैकग्राउंड से भी हटा दें
- अब 5 सेकडं रुकने के बाद गेम को फिर खोलें. यहां आपसे इंटरनेट खोलने के लिया कहा जाएगा.
- इंटरनेट को ऑन करें और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद आप गेम को खेल पाएंगे
ये ट्रिक हमने ट्राई की है और इससे गेम काम करने लगा था. आप भी इसे एकबार ट्राई कर सकते हैं. यदि फिर भी आपके फोन में गेम नहीं चल रहा है तो आपको 48 घंटो का इन्तजार और करना होगा ताकि ये सभी के लिए रोलआउट हो जाएं.
नए रूल्स के साथ आया है गेम
पहली बात तो ये कि BGMI परमानेंटली अभी नहीं आया है. ये टेम्पररी फेज में है जिसपर फाइनल डिसीजन 3 महीने बाद सरकार लेगी. 18 साल से कम उम्र के बच्चें केवल 3 घंटे ही गेम को खले पाएंगे. साथ ही उन्हें गेम में लॉगिन करने के लिए पेरेंट्स की परमिशन की जरूरत होगी. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग केवल 6 घंटे की गेम को एक दिन में खेल सकते हैं. साथ ही मैक्सिमम एक दिन में 7,000 रुपये ही इन्वेस्ट किए जा सकते हैं.
News Reels
यह भी पढ़ें: फेक न्यूज फैलाने के लिए AI का होने लगा इस्तेमाल, प्रोटेस्ट करने वाले पहलवानों की तस्वीर इस तरह बदली गई
[ad_2]
Source link