फोन पर ही देख लेंगे ‘Pathaan’, रिलीज होने वाले ओटीटी प्लेटफार्म पर फ्री में एक महीने देख सकेंगे

फोन पर ही देख लेंगे ‘Pathaan’, रिलीज होने वाले ओटीटी प्लेटफार्म पर फ्री में एक महीने देख सकेंगे

[ad_1]

Pathaan OTT Release Date : शाहरुख खान की फिल्म Pathaan को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. यह फिल्म भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर प्रीमियर हो रही है. भारत में रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी 2023 से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी 2023 को यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म पठान थिएटर में रिलीज हुई, इससे पठान को पांच दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला. फिल्म की शुरुआत शानदार रही, और फिल्म ने बहुत जल्द 100 करोड़ रुपये को कमाई कर ली. अब कुछ लोग ऐसे हैं जो थिएटर जाने में असमर्थ हैं, वे लोग बेसब्री से पठान के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.  

शाहरुख खान के फैन भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि ‘Pathaan‘ को OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज किया जाएगा. कई लोग अब थिएटर जाना पसंद नहीं करते हैं. दरअसल, लॉकडाउन ने कई लोगों का फिल्म देखने का तरीका बदल दिया है. अब कई लोग घर पर ही सीरीज या फिल्म देखना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं कि पठान कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी..

क्या है पठान की ओटीटी रीलीज डेट?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस पॉपुलर फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर रीलीज किया जाएगा, और रीलीज की तारीख 25 अप्रैल 2023 हो सकती है. इसका मतलब है कि पठान थिएटर के रीलीज के तीन महीने बाद आपको ओटीटी पर देखने को मिलेगी.

प्राइम वीडियो पर एक महीने का फ्री ट्रायल 
अमेजन अपने प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर 1 महीने का फ्री ट्रायल प्रोवाइड कर रही है. हालांकि इसके लिए आपको वेरिफिकेशन के लिए 2 रुपये का लेनदेन करना पड़ेगा. ये दो रुपये  रिफंडेबल होंगे, लेकिन ट्रायल पूरा होने के बाद आपको प्लेफॉर्म एक्सेस करने पर 1499 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से पेमेंट करने होगी. इसके अलावा, प्लेफॉर्म पर डिस्काउंट भी चल रहा है. अगर आपकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है तो आपको 50% ऑफ मिलेगा. वहीं, एक महीने के सब्सक्रिप्शन की फीस 179 रुपये और तीन महीने की 459 रुपये है.

live reels
News Reels

पठान की पहले दिन की कमाई
एक तरफ खबर यह भी है कि रिलीज से एक दिन पहले इसे इल्लीगल तरीके से ऑनलाइन रिलीज किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की पायरेटेड कॉपी कम से कम दो वेबसाइट्स पर ऑनलाइन अवेलेबल है. पठान ने KGF Chapter 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. KGF Chapter 2 ने पहले दिन लगभग 54 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि पठान ने भारत में 56 करोड़ और दुनियाभर में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें – एयरटेल, VI, JIO के अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा वाले बेस्ट प्लांस, कीमत 200 रुपये से कम

[ad_2]

Source link

This Post Has 5 Comments

  1. binance compra ftx

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  2. sex

    Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.

  3. binance us register

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

  4. 注册免费账户

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/hu/register?ref=FIHEGIZ8

  5. sign up binance

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply