[ad_1]
OnePlus 45W liquid cooler: इस साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो बार्सिलोना में आयोजित किया गया है. मोबाइल शो 2 मार्च तक चलेगा. इस मोबाइल शो में अलग-अलग मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां अपने नए गैजेट्स, टेक्नोलॉजी आदि को सबके बीच रख रही हैं. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने एमडब्ल्यूसी में 145 वॉट का लिक्विड कूलर पेश किया है जो मोबाइल फोन को गर्म होने से बचाएगा.
इन दिनों अधिकतर फोन मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जिसमें पावरफुल प्रोसेसर, ग्राफिक्स आदि कई तरह के फीचर्स होते हैं. वैसे मोबाइल फोन को ठंडा बनाए रखने के लिए इनमें कूलिंग सिस्टम दिया जाता है लेकिन फिर भी लगातार यूज करने पर कई बार मोबाइल फोन हद से ज्यादा गर्म हो जाते हैं. इसी समस्या को कम करने के लिए वनप्लस ने ‘OnePlus 45W liquid cooler’ पेश किया है.
वनप्लस ने मोबाइल शो में वनप्लस 11 कांसेप्ट फोन को भी पेश किया है जिसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी कंपनी ने दी है. हालांकि आज जो गैजेट कंपनी ने पेश किया है ये किसी भी स्मार्टफोन में लग सकता है और उसे हीट होने से बचाएगा. वनप्लस का ये लिक्विड कुलर 75 ग्राम का है जो इजी टू कैरी है और आपके मोबाइल फोन का टेंपरेचर 20 डिग्री तक ला सकता है. मोबाइल को ठंडा करने के लिए बस आपको स्मार्टफोन को डिवाइस के ऊपर रखना है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि किस कीमत पर ये मिलेगा और कब आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
News Reels
Redmi ने ये गैजेट पेश कर हासिल की लाइमलाइट
इधर दूसरी तरफ, रेडमी ने मोबाइल शो में 300 वॉट का फास्ट चार्जर पेश किया है जो महज 5 मिनट में मोबाइल फोन को फुल चार्ज कर देता है. इससे पहले Realme GT 3 स्मार्टफोन दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ था जिसमें कंपनी ने 240 वॉट का चार्जर दिया है. खैर अब रेडमी के पावरफुल चार्जर के आने के बाद सब इसकी चर्चा कर रहे हैं. इस 300 वॉट के चार्जर से महज 2 मिनट में फोन 50% तक चार्ज हो जाता है.
यह भी पढ़ें: MWC 2023: 2 या 3 नहीं पूरे 5 कैमरों के साथ शाओमी ने लॉन्च किया ये मॉडल, कितनी है कीमत?
[ad_2]
Source link