[ad_1]
Google Photos : गूगल के एंड्रॉयड सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्टोरेज एक जरूरी भूमिका निभाता है. गूगल फोटोज एक क्लाउड-फर्स्ट फोटो लाइब्रेरी के रूप में काम करता है. कई लोग अपने फोन में फोटोज सेव न कर, गूगल फोटोज में सेव करना पसंद करते हैं. हालांकि, ऐसा करने पर कुछ लोग कहते हैं कि फोटो ओरिजनल क्वालिटी में सेव नहीं होते है, लेकिन ऐसा नहीं है. सौभाग्य से, गूगल आपको ओरिजनल क्वालिटी में फोटो का बैकअप लेने में मदद करती है. अब ज्यादा बड़ी फोटो आपके क्लाउड स्टोरेज को जल्दी भर सकती हैं.
‘फ्री अप स्पेस’ का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप एक बार फोटो को सफलतापूर्वक बैकअप कर लेते हैं तो आप ओरिजनल स्थानीय फाइल को आपके डिवाइस से हटा भी सकते हैं. दरअसल, समय के साथ आपका स्टोरेज दसियों जीबी फोटो और वीडियो बन सकता है, जो अनिवार्य रूप से दो स्थानों पर स्टोर होता है. एक जगह क्लाउड पर और दूसरी जगह फोन पर. गूगल फोटोज में “फ़्री अप स्पेस” नामक टूल का इस्तेमाल करके, आप ऐप को ऑटोमैटिक रूप से ऐसी किसी भी लोकल फाइल को रिमूव सकते हैं, जिसकी गूगल फोटोज में सुरक्षित रूप से बैक-अप कॉपी बन चुकी है. ऐसा करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- गूगल फोटोज ऐप में, लाइब्रेरी टैब पर जाएं.
- टॉप पर Utilities टैप करें.
- अब फ्री अप स्पेस पर टैप करें.
- अब लोकल फोटो कॉपी डिलीट करने के लिए फ्री अप पर क्लिक करें.
नोट : एक बार जब आप इस प्रोसेस को शुरू कर देते हैं, तो गूगल फोटोज इस बात का ध्यान रखता है. याद रखें, यह केवल उन्हीं फोटो को हटाएगा जिनकी क्लाउड में एक कॉपी बन चुकी है. कोई भी फोटो जो केवल लोकल है वह जहां है वहां सिक्योर रहेगी. डिलीट प्रोसेस में तीन सेकंड या दस मिनट से कम का समय लग सकता है. हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि कितना स्टोरेज डिलीट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – सामने आ गई WWDC 2023 की तारीख… iOS 17 के साथ ये सॉफ्टवेयर अपडेट भी होंगे लॉन्च
News Reels
[ad_2]
Source link