[ad_1]
<p style="text-align: justify;">गूगल ट्रांसलेशन फीचर का इस्तेमाल आप सभी ने कभी न कभी जरूर किया होगा. अगर किसी ने नहीं भी किया है तो ये एक टूल है जो किसी भी भाषा को आपकी मनपसंद भाषा में ट्रांसलेट करके आपको देता है. मान लीजिए अगर आप केरल साइड गए हैं और वहां किसी ने स्थानीय भाषा में आपसे कुछ कहा तो आप उसे अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर समझ सकते हैं. यही इस टूल का मकसद है और इसमें दुनिया भर की भाषाएं स्टोर हैं. इस बीच गूगल ने अपने गूगल ट्रांसलेट फीचर में एक नया ऑप्शन जोड़ा है जिसके तहत यूजर्स किसी फोटो को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं. यानी अगर आपको कोई फोटो दूसरी भाषा में नजर आती है और आप उसे ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो फोटो को गूगल ट्रांसलेट पर अपलोड कर आप अपनी मनपसंद भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">सरल भाषा में ये समझ लीजिए कि यदि कोई फोटो उर्दू में है और आप चाहते हैं कि उस फोटो को आप हिंदी में समझें तो फोटो को गूगल ट्रांसलेट पर अपलोड करने के बाद आप ये काम आसानी से कर पाएंगे. नए ऑप्शन पर आप jpg, jpeg और png फॉरमैट में फोटो अपलोड कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें यूज</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">फोटो को ट्रांसलेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ट्रांसलेट की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां चार ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से एक इमेज ट्रांसलेशन का होगा. इसपर क्लिक करके आपको फोटो अपलोड करनी है और जिस भाषा में आप ट्रांसलेशन चाहते हैं उसे चुनना है. एंटर दबाते ही इमेज आपकी मनपसंद या चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगी. इसके अलावा यदि आप ट्रांसलेट किए गए टेक्स्ट या इमेज को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव करना चाहते हैं तो ये काम भी आप कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों के काफी काम आएगा ये ऑप्शन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">ये ऑप्शन विशेषकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लगातार ट्रैवल करते हैं और उनका आना-जाना ऐसी जगह पर होता है जहां उनकी मदर टंग नहीं बोली जाती. फिर चाहे देश हो या विदेश इसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="झूठ पकड़ने वाली मशीन कैसे काम करती है? क्या पॉलीग्राफ टेस्ट हमेशा सही होता है?" href="https://www.abplive.com/technology/lie-detector-machine-how-polygraph-test-works-accuracy-limitations-advantage-disadvantage-2353949" target="_blank" rel="noopener">झूठ पकड़ने वाली मशीन कैसे काम करती है? क्या पॉलीग्राफ टेस्ट हमेशा सही होता है?</a></strong></p>
[ad_2]
Source link