You are currently viewing पहले Musk की जमकर की तारीफ और अब कर दी बुराई, कहीं ये तो नहीं Dorsey का मास्टरमाइंड प्लान…?

पहले Musk की जमकर की तारीफ और अब कर दी बुराई, कहीं ये तो नहीं Dorsey का मास्टरमाइंड प्लान…?

[ad_1]

Jack Dorsey vs Elon Musk : ट्विटर के फॉर्मर सीईओ जैक डोरसी ने एलन मस्क पर अपना रुख बदल दिया है. उन्होंने पहले कहा था कि ट्विटर चलाने के लिए भरोसे के लायक ‘मस्क एकमात्र समाधान है’ यह बात उन्होंने लगभग एक साल पहले कही थी. अब डोरसी ने एक साल बाद अपनी बात से यू-टर्न ले लिया है और ट्विटर के मस्क के नेतृत्व की आलोचना की है. डोरसी के अचानक से ऐसा बोलने के पीछे कई मतलब निकाले जा रहे है. आइए समझते हैं पूरा मामला. 

डोरसी ने की मस्क की आलोचना

जैक डोरसी ने हाल ही में कहा कि मस्क प्लेटफॉर्म के लिए सही “स्टीवर्ड” साबित नहीं हुए. मस्क की नई नीतियों ने मंच पर अराजकता पैदा कर दी है. डोरसी का अचानक से इस बारे में बात करना, ऐसा भी लग रहा है कि वे ट्विटर यूजर्स को अपनी न्यू ऐप BlueSky पर लाना चाह रहे हैं. दरअसल, जैक डोरसी के पास अब एक ऐसा प्लेटफार्म है जो ट्विटर को टक्कर दे रहा है. ऐसे में, यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि मस्क के नेतृत्व की आलोचना की आड़ में वे अपने मंच को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. 

ट्विटर नहीं, अपने प्लेटफार्म पर कही यह बात

डोरसी की ट्विटर प्रोफाइल वेरिफाइड है. इससे पता चलता है कि उन्होंने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, और डोरसी ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब दिलचस्प बात यह है कि डोरसी ने मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त नहीं किए हैं, बल्कि ब्लूस्काई नामक अपने प्लेटफॉर्म पर उन्होंने ऐसा लिखा है. BlueSky अभी केवल चुनिंदा यूजर्स के ग्रुप के लिए उपलब्ध है. जेसन गोल्डमैन नाम के एक यूजर ने डोरसी से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि एलन प्लेटफॉर्म के लिए सबसे अच्छा स्टीवर्ड साबित हुए है, जिसका डोरसी ने जवाब दिया “नहीं.”

live reels News Reels

“नहीं, न ही मुझे लगता है कि अपनी टाइमिंग खराब होने का एहसास होने के बाद उन्होंने सही काम किया. न ही मुझे लगता है कि बोर्ड को जबरदस्ती बिक्री करनी चाहिए थी. यह सब दक्षिण चला गया. लेकिन अब हम सब कुछ ठीक करने के किए कुछ बिल्ड कर सकते हैं. इसलिए मैं खुश हूं कि जे और टीम और नॉट देव मौजूद हैं और इसे बना रहे हैं,”

यह भी पढ़ें – क्या ट्रेवल करते वक्त मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है? अगर हां, तो क्यों?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply