You are currently viewing नए साल पर ट्विटर में होने वाले हैं कई बदलाव, जानिए अब कितने बदल जाएंगे फीचर्स

नए साल पर ट्विटर में होने वाले हैं कई बदलाव, जानिए अब कितने बदल जाएंगे फीचर्स

[ad_1]

जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है तब से इसमें एक से बड़े एक बदलाव हो रहे हैं. पिछले साल यूजर्स के लिए ट्विटर में कई बड़े बदलाव हुए. अब खबर सामने है कि नए साल में भी टि्वटर जल्द कुछ अहम बदलाव ऐप पर कर सकता है. फिलहाल ट्विटर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट के तौर पर देखा जाता है लेकिन एक बार जब इसकी टेक्स्ट करैक्टर लिमिट बढ़ जाएगी तो फिर ये माइक्रोब्लॉगिंग साइट की श्रेणी से हट जाएगा. इस बात की घोषणा एलन मस्क कर चुके हैं. 
इस बीच ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट कर ये बताया कि जल्द ट्विटर पर कुछ अहम बदलाव होंगे. इसमें साइड स्वीप फीचर के जरिए यूजर्स ट्वीट्स, ट्रेंड्स, टॉपिक, लिस्ट आदि को नेविगेट कर पाएंगे.  हालांकि अपडेट कब तक ऐप पर आएंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इस साल ट्विटर में ये बड़े बदलाव होंगे. 

मस्क ने किया ट्वीट

एलन मस्क ने 31 दिसंबर को ट्वीट कर ये बताया कि ट्विटर नेविगेशन जनवरी में लॉन्च होगा जो यूजर्स को स्वीप करने की अनुमति देगा और रिकॉमेंडेड, फॉलो किए गए ट्वीट्स, ट्रेंड और टॉपिक आदि के बीच स्विच करने की सुविधा प्रदान करेगा. 

ये होगा सबसे बड़ा बदलाव

खैर जब से ट्विटर को एलन मस्क ने अपने हाथों में लिया है तब से इस प्लेटफार्म पर एक से बड़े एक बदलाव हो रहे हैं. अब माना जा रहा है कि ट्विटर के यूआई इंटरफेस में भी बदलाव होगा. यानी ट्विटर का रंग रूप या डिजाइन कुछ चेंज हो सकता है. हालांकि ये कब तक होगा इस बात की जानकारी सामने नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल ट्विटर का डिजाइन भी बदल सकता है. इसके साथ ही लाइक, रिट्वीट, कोट ट्वीट्स आदि को भी ट्विटर रिप्लेस करने पर काम कर रहा है.

 व्यू काउंट फॉर ट्ववीट्स

कुछ समय पहले ही ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करके बताया था कि जल्द ट्विटर पर ‘व्यू अकाउंट फॉर ट्वीट’ फीचर रोल आउट होने वाला है. जिसके महज कुछ दिन बाद ये ट्वीटर पर लाइव हुआ और लोग अपने ट्वीट पर व्यू काउंट को देख पा रहे थे. जिस तरह पहले वीडियो के साथ व्यू काउंट आता था ठीक उसी प्रकार अब ट्वीट के साथ व्यू काउंट लोगों को दिखता है.

ट्विटर ने इस फीचर को हटाया

हाल ही में ट्विटर ने डिवाइस डिटेल फीचर को हटा दिया है. पहले जहां यूजर्स को ट्वीट पर ये दीखता था कि ट्वीट को एंड्राइड से किया गया है या फिर IOS से लेकिन अब ये नहीं दिखाई देता. 

उदाहरण के लिए आप ऐसे समझिये जब आप पहले किसी का ट्वीट देखते थे तो उसमें लिखा आता था- टि्वटर फॉर आईफोन या टि्वटर फॉर एंड्राइड. ये अब नहीं दिखाई देता.  

यह भी पढ़ें:

जानिए आपके फोन का कितने रुपये का इंश्योरेंस होगा और गुम होने पर कितना मिलेगा

 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply