[ad_1]
JIO New Year Offer: साल 2022 को अलविदा कहने में महज कुछ दिन बचे हुए हैं. नए साल को लेकर लोगों में उत्साह है. लोगों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए टेलीकम्युनिकेशन कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल के लिए रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है. अगले साल यानि साल 2023 के लिए कंपनी ने ‘हैप्पी न्यू ईयर 2023 प्लान’ लॉन्च किया है. 2023 रुपये की कीमत वाला ये प्लान 252 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2.5 जीबी डाटा ग्राहकों को प्रदान करता है. ध्यान रखें, ये डेटा हाईस्पीड 5जी सपोर्टेड होगा. नए साल पर कंपनी और क्या-क्या ऑफर लेकर आई है वो जानिए.
2,023 रुपये के प्लान में मिलेगा ये सब
जियो ‘हैप्पी न्यू ईयर 2023 प्लान’ में ग्राहकों को 252 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें आपको हर दिन 2.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइसकॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जियो यूजर्स जियो टीवी, सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
नए साल के लिए कंपनी ने कुछ और प्लान भी ग्राहकों के लिए निकाले हैं. नए प्लान्स का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं या आप चाहे तो जियो के आधिकारिक ऐप पर भी जाकर रिचार्ज कर सकते हैं.
News Reels
इस प्लान में मिलेगा ये फायदा
न्यू ईयर ऑफर के तहत कंपनी 2,999 रुपये वाले प्लान पर ग्राहकों को 75 जीबी एडिशनल डाटा और 23 दिन की अतरिक्त वैलिडिटी का बेनिफिट दे रही है. वैसे इस प्लान पर ग्राहकों को हर दिन 2.5 जीबी डाटा 365 दिनों के लिए मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS का लाभ मिलता है. रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
JIO के पास हैं सालभर वाले 3 प्लान
जियो वर्तमान में 3 वार्षिक मोबाइल रिचार्ज प्लान ग्राहकों को प्रदान करता है. इसमें पहला 2,999 रुपये, दूसरा 2,874 रुपये और तीसरा 2,545 रुपये
-2,999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2.5 जीबी डेटा,100 s.m.s. और अनलिमिटेड कॉलिंग 365 दिनों के लिए मिलती है. इस बार इस प्लान में न्यू ईयर ऑफर के तहत 23 दिनों की वैलिडिटी एक्स्ट्रा और 75 जीबी डाटा लोगो को मिलेगा.
-जियो के 2,874 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 730 जीबी डाटा मिलता है. यानी हर दिन आपको 2GB डाटा, 100 एसएमएस मिलेंगे. इस प्लान की वैधता भी 365 दिन है.
-जियो के 2,545 रुपये के प्लान में आपको हर दिन 1.5 जीबी डाटा यानी साल भर में कुल 504 जीबी डाटा और 100 डेली एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ 365 दिनों के लिए मिलता है. जियो के इन तीनों ही वार्षिक रिचार्ज प्लान पर आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: 10 हजार से 50 हजार तक के ये फोन अब आने वाले हैं… आप भी देख लीजिए आपके लिए कौन सा है सही
[ad_2]
Source link