You are currently viewing दादा या पापा के जमाने की धुंधली फोटो तुरंत चमका देगी ये वेबसाइट, कर के देखो मजा आएगा 

दादा या पापा के जमाने की धुंधली फोटो तुरंत चमका देगी ये वेबसाइट, कर के देखो मजा आएगा 

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">टेक्नोलॉजी ने आज सब कुछ पहले से ज्यादा आसान और बेहतर बना दिया है. याद करिए वो दिन पहले जब घरों में ब्लैक एंड वाइट टीवी हुआ करते थे. आज उनकी जगह कलर टीवी और पतले एलसीडी और एलईडी टीवी ने ले ली है. जिस तरह पहले ब्लैक एंड वाइट टीवी हुआ करते थे ठीक इसी तरह पुराने कैमरे भी उस वक्त लोकप्रिय थे और उन में कैद की गई फोटो भी लोगों को खूब पसंद आती थी. लेकिन अगर वही फोटो को आज हम देखते हैं तो हमें अजीब लगता है और हम उन्हें सबसे छुपाना चाहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त कैमरा इतने अच्छे नहीं थे और वे औसत किस्म के फोटो कैद कर पाते थे. लेकिन आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप अपनी पुरानी से पुरानी फोटो को नई या उसे बेहतर क्वालिटी में तब्दील कर सकते हैं. अगर आपके पास दादा या पापा के जमाने की कोई फोटो उनके एल्बम की रखी हुई है तो आप उस पर ये ट्राई करके देख सकते हैं. इसके लिए आपको पैसा बिल्कुल भी खर्च नहीं करना है. ये एकदम फ्री और आसान तरीका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे बदलेगी फोटो की क्वालिटी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुरानी फोटो को 4K में बदलने के लिए आपको सर्च इंजन गूगल पर sczhou/codeformer सर्च करना है. इसके बाद आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और वेबसाइट ओपन हो जाएगी. अब यहां आपको लेफ्ट साइड पर अपनी पुरानी फोटो अपलोड करनी है फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है. यहां आपको ये ऑप्शन भी मिलता है कि आप फोटो की क्वालिटी को कितना बेहतर और बैकग्राउंड को कितना एनहांस करना चाहते हैं. एक बार सबमिट करने के बाद वेबसाइट की दूसरी तरफ आपको फोटो की बेहतर क्वालिटी नजर आएगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल में भी चला सकते हैं वेबसाइट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस वेबसाइट को आप डेस्कटॉप, लैपटॉप के अलावा मोबाइल में भी एक्सेस कर सकते हैं. इस वेबसाइट से आप अपनी पुरानी फोटो, कोई डॉक्यूमेंट, घर के पेपर आदि को अच्छी क्वालिटी में तब्दील कर सकते हैं.अगर आपको वेबसाइट पर कुछ समझ न आए तो यहां पर आपको उदाहरण और डेमो का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे आप आसानी से देखकर चीजें समझ सकते हैं. ये एक बेहद सरल और आसान वेबसाइट है जिससे आप अपने कामकाज कर सकते हैं.</p>
<h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4>
<p class="article-title "><strong><a title="Samsung के फोल्डेबल फोन, वॉच और कई प्रोडक्ट पर 60% तक की छूट, जल्दी करें सीमित समय के लिए ऑफर" href="https://www.abplive.com/technology/samsung-grand-republic-sale-best-deals-on-galaxy-z-fold-4-galaxy-watch-4-tv-fridge-washing-machine-2311322" target="_blank" rel="noopener">Samsung के फोल्डेबल फोन, वॉच और कई प्रोडक्ट पर 60% तक की छूट, जल्दी करें सीमित समय के लिए ऑफर</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply