[ad_1]
<p style="text-align: justify;">आज टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि हम जो-जो कर रहे हैं उस बात की जानकारी गूगल को भी है. अगर हम कहीं जा रहे हैं तो गूगल ये बात भी जानता है, अगर हमने कहीं से कुछ खरीदा और पेमेंट की तो गूगल ये भी जानता है. कुल मिलाकर गूगल हमारी सारी बात जानता है. इंटरनेट की दुनिया में प्राइवेसी एक तरह से कम हो गई है. इसके पीछे की वजह हमारी ओर से मोबाइल में की गई एक सेटिंग है. दरअसल, जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं और इसे सेटअप करते हैं तो कई तरह की परमिशन इस दौरान हमसे मांगी जाती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यहां हम फटाफट ओके और नेक्स्ट करते हैं जिसके बाद से ही गूगल हमारा सारा डेटा इकट्ठा करना शुरू कर देता है और फिर उसी हिसाब से हमें सारी चीजें सजेस्ट करता है. गूगल स्मार्टफोन में मिलने वाला जीपीएस ट्रैकर और सेंसर की मदद से हमारे लोकेशन को ट्रैक करता है और इस वजह से उसे सब पता रहता है कि हम कब कहां गए. इस डाटा का इस्तेमाल कर वो यूजर्स को आसपास के विज्ञापन दिखाता है और उसी हिसाब से चीजें सजेस्ट करता है. लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि गूगल आपकी प्राइवेसी में खलल डालें तो आज ही मोबाइल फोन कि ये खास सेटिंग बंद कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गूगल का संपर्क आपसे टूट जाएगा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हर एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल ऐप एक डिफॉल्ट ऐप्लिकेशन के रूप में आता है. इस ऐप में जाकर आपको सेटिंग में एक छोटा बदलाव करना है और आप गूगल के चंगुल से आजात हो जाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">-सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल ऐप को ओपन करें और दाएं ओर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. <br />-अब यहां आपको गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है जिसमें आपको ‘डाटा एंड प्राइवेसी’ का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन में जाएं और नीचे स्क्रॉल करते रहे. – फिर यहां आपको लोकेशन हिस्ट्री का विकल्प दिखेगा. यहां अगर आपकी ‘लोकेशन हिस्ट्री’ ऑन है तो इसे ऑफ कर दें और पुरानी हिस्ट्री को डिलीट कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा, रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग को रोकने के लिए हमेशा अपने मोबाइल फोन के नोटिफिकेशन पैनल में लोकेशन ऑप्शन को बंद रखें. जिन ऐप्स को लोकेशन एक्सेस की जरूरत पड़ती है उन्हें कुछ समय के लिए ये एक्सेस दें अन्यथा इसे बंद ही रखें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि फालतू में किसी ऐप को लोकेशन का एक्सेस न दें.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, गूगल लोकेशन की वजह से ही आपको समझता है कि आप किस जगह हैं और आपको क्या चाहिए और क्या नहीं. उदहारण के लिए अगर आप गोवा में है और आपका लोकेशन ऑन है तो गूगल आपको कई तरह की फनी एक्टिविटी दिखाने लगेगा. अगर आप लोकेशन को ऑफ रखेंगे तो गूगल आपको नहीं जानता कि आप कहां है और क्या कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="1500 रुपये का हो या फिर 1.5 लाख का, अब हर स्मार्टफोन में होगा Type-C चार्जर" href="https://www.abplive.com/technology/typec-charger-indian-government-make-type-c-charger-a-standard-charger-for-all-electronic-gazettes-2303805" target="_blank" rel="noopener">1500 रुपये का हो या फिर 1.5 लाख का, अब हर स्मार्टफोन में होगा Type-C चार्जर</a></strong></p>
[ad_2]
Source link