You are currently viewing ट्विटर पर इस तरह मस्क को मिला है ब्लू चेकमार्क,आपकी तरह 900 रुपये नहीं भरते हैं, फिर कैसे ?

ट्विटर पर इस तरह मस्क को मिला है ब्लू चेकमार्क,आपकी तरह 900 रुपये नहीं भरते हैं, फिर कैसे ?

[ad_1]

Twitter Blue Tick: ट्विटर का टेकओवर करने के बाद एलन मस्क ने पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया था. कंपनी ने ‘ट्विटर ब्लू’ की शुरुआत की. ट्विटर ब्लू के लिए भारत में वेब यूजर्स को 650 रुपये और IOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होता है. ट्विटर ब्लू में सामान्य यूजर के मुकाबले लोगों को कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. 1 अप्रैल के बाद से ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर पर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य हो गया है. साथ ही जिन लोगों को पहले फ्री में ब्लू टिक मिला हुआ था उन्हें भी अब ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ब्लू टिक को बनाएं रखने के लिए लेना जरुरी होगा वरना अकाउंट से चेकमार्क हट जाएगा. 

ट्विटर ब्लू के जरिये कंपनी के सीईओ मस्क करोड़ो की कमाई कर रहे हैं. लेकिन करोड़ो कमाने के बावजूद एलन मस्क ने खुद अपने अकाउंट के लिए ट्विटर ब्लू का सुब्स्क्रिप्शनका नहीं लिया हुआ है. जी हां, मस्क ने अपना अकाउंट किसी और तरीके से वेरिफाई किया हुआ है. यानि वो हर महीने औरों की तरह 900 रुपये नहीं पे करते.

मस्क ने इस तरह लिया है ब्लू टिक

एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक एफिलिएटेड अकाउंट के जरिये हासिल किया है. दरअसल, ट्विटर ने कंपनियों को ये अधिकार दिया हुआ है कि वे अपने कर्मचारी का अकाउंट अपने साथ एफिलिएट करा सकती है. एफिलिएट करते ही कर्मचारी का अकाउंट अपने आप वेरिफाई हो जाएगा. हालांकि इसके लिए कंपनी को 50 डॉलर का भुगतान अलग से ट्विटर को करना होता है. एलन मस्क ने इसी तरीके से ब्लू टिक हासिल किया हुआ है. एफिलिएट होकर ब्लू टिक पाने का एक ओर फायदा ये है कि यदि आप अपना यूजरनेम ट्विटर पर बदलते हैं तो इस स्थिति में आपका ब्लू टिक अकाउंट से नहीं हटेगा जबकि ट्विटर ब्लू में आपके अकाउंट से चेकमार्क हट जाएगा और आपको फिर अपनी आइडेंटिटी कम्पनी को बतानी होगी. जो लोग पैसे देकर ब्लू टिक लेते हैं उनके अकाउंट में ये लिखा आता है –  verified because it’s subscribed to Twitter Blue or is a legacy verified account.

live reels News Reels

मस्क ने बदला यूजरनेम 

बीते दिन एलन मस्क ने अपना यूजरनेम बदलकर “Harry Bōlz” रख दिया था. हालांकि अब मस्क ने इसे वापस ठीक कर लिया है. मस्क के नाम बदलते ही ट्विटर पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई और लोग अलग-अलग कयास लगाने लगे. कुछ इस नाम को किसी के साथ पार्टनरशिप बता रहे थे तो कुछ इसे मस्क की मजाक करने की आदत कह रहे थे. बता दें, एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और कुछ न कुछ डेली जरूर पोस्ट करते हैं. उन्हें meme बेहद पसंद हैं. 

एलन मस्क ट्विटर पर एकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें 134.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. दूसरे नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं. उन्हें 132.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें: Apple Store: दिल्ली के इस मॉल में 20 अप्रैल को खुलेगा एपल का पहला स्टोर, जानिए कब से कर पाएंगे खरीदारी  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply