You are currently viewing ट्विटर को टक्कर देने के लिए ये कंपनी ला रही नया ऐप

ट्विटर को टक्कर देने के लिए ये कंपनी ला रही नया ऐप

[ad_1]

Twitter Rival: ट्विटर का टेकओवर जबसे एलन मस्क ने किया है तब से लगातार ये सुर्खियों में बना हुआ है. कभी दफ्तर से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, तो कभी प्लेटफार्म डाउन हो रहा है. टेकओवर के बाद से एलन मस्क कंपनी के 75% कर्मचारियों को निकाल चुके हैं. इतना सब होने के बावजूद भी लोगों के पास इंस्टेंट टेक्स्ट शेयर करने के लिए एकमात्र प्लेटफार्म ट्विटर ही है. लेकिन इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नए ऐप पर काम कर रही है जो डिसेंट्रलाइज्ड होगा. इसका कोड नेम P92 रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस ऐप की ब्रांडिंग इंस्टाग्राम के अंडर करेगी और लोग इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड की मदद से इस ऐप में भी लॉगिन कर पाएंगे. 

फिलहाल इस ऐप पर काम जारी है. कहा जा रहा है कि ट्विटर की तरह ही लोग इस ऐप पर भी टेक्स्ट, वीडियो, लोगों को फॉलो आदि चीजें कर पाएंगे. ऐप से जुड़ी बाकी जानकारी आने वाले समय में कंपनी जारी कर सकती है. यदि मेटा नया ऐप लेकर आता है तो ट्विटर को एक तगड़ा कंपटीशन मिलेगा क्योंकि लगातार ट्विटर में कई तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं और लोग इसका विकप्ल्प चाहते हैं.

ट्विटर के सीईओ भी ला चुके हैं नया ऐप 

ट्विटर के फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी भी एक नया ऐप लेकर आए हैं जिसे ब्लू स्काई नाम दिया गया है. यह ऐप भी हूबहू ट्विटर की तरह दिखता है और फिलहाल एपल ऐप स्टोर पर मौजूद है. ट्विटर जहां यूजर्स को ‘Whats is happening’ का मैसेज दिखाता है तो जैक डोर्सी का ये नया ऐप ‘What’s up’ पर फोकस करता है. फिलहाल ये ऐप कुछ लोगों को टेस्टिंग के लिए ऑफर किया जा रहा है.

पिछले साल 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर महीने में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कंपनी के सीईओ, सीएफओ और पॉलिसी हेड समेत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. टेकओवर करने के बाद से लगातार ट्विटर मंदी से गुजर रहा है और इसी बात का फायदा अब अन्य कंपनियां या लोग उठाना चाहते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढें: कमरे को ठंडा नहीं कर रहा AC? तो ये काम कर कीजिए… फिर एकदम चिल्ड होगा कमरा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply