ट्विटर ऐप की सेफ्टी चाहिए तो दीजिये पैसे, आज से ट्विटर का एक और नया फरमान, जानें क्या है नया नि

ट्विटर ऐप की सेफ्टी चाहिए तो दीजिये पैसे, आज से ट्विटर का एक और नया फरमान, जानें क्या है नया नि

[ad_1]

Twitter safety New Rule: आज यानि 20 मार्च से ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर नया नियम लागू कर दिया, जिसके चलते अब केवल वही ट्विटर यूजर टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन का प्रयोग कर सकेंगे, जिन्होंने ट्विटर ब्लू-टिक सब्सक्रिप्शन ले रखा होगा. लेकिन हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे अभी भी फ्री में यूज कर पाएंगे.

15 मार्च को कर दिया था एलान

ट्विटर ने अपने इस नए फीचर में बदलाव के लिए 15 अप्रैल को ही एलान कर दिया था, कि जिन ट्विटर यूजर्स के पास ब्लू-टिक सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे अपने अपने सिक्योरिटी फीचर के टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन फीचर में बदलाव कर लें. इसके लिए उनके पास 30 दिन का समय है.

ट्विटर के मुताबिक, 20 मार्च 2023 के बाद ट्विटर बिना ब्लू-टिक वाले यूजर्स के लिए एसएमएस के जरिये टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन फीचर की सेवा को बंद कर देगा और जिन एकाउंट्स में ये फीचर इनेबल होगा, उन्हें डिसएबल करना पड़ेगा. जिसके बाद आपका फ़ोन नंबर आपके अकाउंट के साथ अपने आप एसोसिएट नहीं कर पायेगा.

बिना ब्लू-टिक के ऐसे यूज कर सकते हैं, टू-फैक्टर सिक्योरिटी फीचर

अगर आप टू-फैक्टर सर्विस को जारी रखना चाहते हैं, तो आपको आईओएस और एंड्राइड के लिए 900 रुपये हर महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं इसके वेब वर्जन के लिए 650 रुपये हर महीने का चार्ज देना होगा.

live reels
News Reels

इसके अलावा ट्विटर अभी भी टू-फैक्टर फीचर को सिक्योरिटी के और ऑथेंटिकेटर एप के जरिए इसे जारी रख सकते हैं. एक पोस्ट के जरिये ट्विटर ने अपने नॉन ब्लू-टिक यूजर्स से इसे प्रयोग करने के लिए कहा है. इसके लिए ऐप की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा. जिसके लिए सबसे पहले यूजर को ट्विटर ऐप ओपन करनी होगी, इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे, फिर फोन एंड सेटिंग, फिर सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस सिक्योरिटी टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन, सेलेक्ट ऑथेंटिफिकेशन ऐप और सिक्योरिटी की.

अगर आप ऑथेंटिकेटर ऐप सेलेक्ट करते हैं, तब यूजर को अपना ट्विटर अकाउंट गूगल ऑथेंटिकेटर और एक पासवर्ड के साथ लिंक करना होगा. जिसके बाद गेट स्टार्टेड सेलेक्ट करते ही लिंक ऐप का विकल्प मिल जायेगा और आप आगे बढ़ सकते हैं. वहीं अगर आप सिक्योरिटी की विकल्प को सेलेक्ट करते हैं, तब आपको ट्विटर को लॉगिन करने केलिए खुद से पासवर्ड बनाना होगा. पासवर्ड याद रखना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है लेकिन ये ज्यादा सुरक्षित विकल्प है.

यह भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: कमाल का है वॉट्सऐप का नया फीचर, फोटो से ही कॉपी हो जायेगा टेक्स्ट, आपने ट्राई किया क्या?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply