You are currently viewing टेम्पर्ड ग्लास में 2D, 3D…का मतलब क्या होता है? कहीं दुकानदार आपको मूर्ख तो नहीं बना रहे…

टेम्पर्ड ग्लास में 2D, 3D…का मतलब क्या होता है? कहीं दुकानदार आपको मूर्ख तो नहीं बना रहे…

[ad_1]

Tempered Glass: फोन में टेम्पर्ड ग्लास लगवा लेने से फोन को एक प्रोटेक्शन मिल जाती है. अगर कभी फोन हाथ से छूट जाए या जमीन पर गिर जाए तो टेम्पर्ड ग्लास की वजह से स्क्रीन टूटने से बच जाती है. अगर आपने टेम्पर्ड ग्लास नहीं लगाया हुआ है, और आपका फोन नीचे गिरकर टूट जाता है तो लोग आपकी ही गलती बताने लगते हैं कि टेम्पर्ड ग्लास क्यों नहीं लगवाया था. यह तो हो गई टेम्पर्ड ग्लास की एक तरफा बात, लेकिन आपने देखा हो कि मार्केट में कई तरह के टेम्पर्ड ग्लास मिलते हैं. इनमें  2D, 3D, 4D, 5D, 9D, 11D जैसे कई टेम्पर्ड ग्लास शामिल हैं. 

अगर आप किसी दुकान पर टेम्पर्ड ग्लास लगवाने जाते हैं तो दुकानदार आपको कई तरह की कैटेगरी दिखा देता है. 2D, 2.5D, 3D, 4D, 5D, 9D यहां तक कि 11D भी. अब इन सबका मतलब क्या होता है, और आपके फोन के लिए कौन सा ठीक है? आइए इस बारे में जानते हैं. 

टेम्पर्ड ग्लास 2D

पुराने स्मार्टफोन में रेक्टेंगल स्क्रीन दी जाती थी. इनमें नीचे की तरफ थोड़ी सी बटन्स भी दी जाती थी. उस समय इस तरह के स्मार्टफोन्स के लिए 2D टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया जाता था. इन टेम्पर्ड ग्लास में कोई भी कर्व नहीं होता था. 

News Reels

टेम्पर्ड ग्लास 2.5D

थोड़ा समय बीता और अब स्मार्टफोन में थोड़ा कर्व दिया जाने लगा. इसके लिए मार्केट में 2.5D ग्लास को पेश किया गया. इनके कॉर्नर में थोड़ा सा कर्व दिया गया होता है. ज्यादातर स्मार्टफोन में 2.5D का ही टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है. हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में भी इसी का इस्तेमाल किया गया हो. 

टेम्पर्ड ग्लास 3D 

3D में 2.5D के मुकाबले निकारों पर अधिक कर्व दिया जाता है. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि “कर्व रेटिंग” आधिकारिक तौर पर 3 पर बंद हो जाती है, क्योंकि “डी” का इस्तेमाल डाइमेंशन के लिए किया जाता है. 

2D, 2.5D, 3D  

2D टेम्पर्ड ग्लास सपाट होते हैं. 2.5D X और Y तल और 3D X,Y और Z तल होते हैं.

4D, 5D, 9D, 11D का मतलब क्या होता है?

4D, 5D, 9D या 11D असल मायनों में कुछ नहीं होता है. यह बस आपको मूर्ख बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, लोगो को लगने लगा कि D का इस्तेमाल कठोरता के लिए किया जाता है, और जितने D उतना  मजबूत टेम्पर्ड ग्लास. ऐसे में, कंपनियों ने भी यूजर्स को मूर्ख बनाना शुरू कर दिया. इसे एक मार्केटिंग गिमिक कहा जा सकता है. कंपनियों ने 4D, 5D, 9D यहां तक कि 11D भी पेश कर डाला, जबकि डाइमेंशन 3 तक सीमित होता है.  11D ग्लास के नाम से बेचा जाने वाला टेम्पर्ड ग्लास भी 2.5D ग्लास ही होता है. ध्यान रहे कठोरता के “H” से डिनोट किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: तो इसलिए AC की कैपेसिटी Ton में मापी जाती है.. जानकर आप भी कहेंगे ‘यह तो सोचा ही नहीं था’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply