You are currently viewing छोटी मीटिंग जल्द आप वॉट्सऐप पर भी कर पाएंगे, विंडो ऐप में आ रहा ये अपडेट

छोटी मीटिंग जल्द आप वॉट्सऐप पर भी कर पाएंगे, विंडो ऐप में आ रहा ये अपडेट

[ad_1]

WhatsApp Video call feature for windows: अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर करते हैं तो आपने ये बात गौर की होगी कि कई ऐसे फीचर्स हैं जो विंडो ऐप पर मौजूद नहीं हैं. यानि फोन में तो कंपनी इन्हें देती है लेकिन विंडो वर्जन में ये नहीं मिलते. इस गैप को करने के लिए कंपनी कई फीचर्स को विंडो वर्जन में ला रही है. मेटा ने विंडो वर्जन में फोटो एडिटिंग और स्टीकर सजेशन का ऑप्शन यूजर्स को कुछ समय पहले दिया था. अब कंपनी एक और फीचर विंडो वर्जन में देने जा रही है जो पहले से मोबाइल ऐप में मौजूद है.

ये है अपडेट 

वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप, विंडो ऐप पर भी मोबाइल की तरह 32 लोगों को वीडियो कॉल करने की सुविधा देने वाला है. फिलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो आने वाले समय में सभी लोगों को मिलेगा. फ़िलहाल वॉट्सऐप विडो ऐप के जरिए लोग 32 लोगों को ऑडियो कॉल और 8 लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं. नया अपडेट मिलने के बाद यूजर्स 32 लोगों को वीडियो कॉल में जोड़ पाएंगे और छोटी मीटिंग्स इसी पर कर सकेंगे. यानि गूगल मीट का काम वॉट्सऐप पर ही पूरा हो जाएगा.

विंडो वर्जन में जल्द मिलेगा ये फीचर

वॉट्सऐप, विंडो ऐप में View Once फीचर लाने वाला है जो मोबाइल यूजर्स के पास मौजूद है. इसकी मदद से लोग लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी फोटो और वीडियो को view once के लिए सेट कर पाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में विंडोज ऐप में इन-ऐप चैट सपोर्ट नाम का एक फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से यूजर्स वॉट्सऐप चैट के जरिए कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत कर अपने सवालों और शिकायतों का जवाब जान सकते हैं. यूजर्स चाहें तो  
ईमेल के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Laser Internet: तार से नहीं बल्कि अब एयरटेल लेजर की मदद से आपको देगा हाई स्पीड इंटरनेट, पहाड़ियों पर भी मिलेगी फुल स्पीड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply