घर में पहली बार लगवाने जा रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

घर में पहली बार लगवाने जा रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

<p style=”text-align: justify;”><strong>AC Installation Tips:</strong> गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग सबसे पहले एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोचते हैं. लेकिन अगर आप पहली बार अपने घर में AC लगवाने जा रहे हैं तो सिर्फ ब्रांड या टन क्षमता देखकर खरीदारी करना काफी नहीं होता. अगर जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो यह आराम देने की जगह परेशानी और नुकसान का कारण भी बन सकता है. आइए जानते हैं AC खरीदते और लगवाते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>सही टन का चयन करें</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>AC की टन क्षमता कमरे के आकार पर निर्भर करती है. अगर कमरा बड़ा है और आप कम टन का AC लगवा देते हैं तो वह सही कूलिंग नहीं देगा और बिजली की खपत भी बढ़ेगी. आमतौर पर 100 से 120 स्क्वायर फीट कमरे के लिए 1 टन, 150 से 180 स्क्वायर फीट के लिए 1.5 टन और उससे बड़े कमरों के लिए 2 टन का AC फिट माना जाता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>सही वायरिंग और MCB (Mini Circuit Breaker)</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>AC भारी बिजली से चलने वाला उपकरण होता है, इसलिए इसके लिए मजबूत वायरिंग और विशेष MCB की जरूरत होती है. अगर पुराने तारों पर AC चलाया गया तो वायरिंग गर्म हो सकती है और शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में हमेशा क्वालिफाइड इलेक्ट्रिशियन से वायरिंग चेक कराएं और सही रेटिंग वाला MCB लगवाएं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>इनवर्टर या नॉन-इनवर्टर AC का चुनाव सोच-समझकर करें</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>इनवर्टर AC कम बिजली खाते हैं और लंबे समय तक चलाने पर बिजली बचाते भी हैं लेकिन ये थोड़े महंगे होते हैं. वहीं नॉन-इनवर्टर AC सस्ते होते हैं लेकिन बिजली की खपत ज्यादा करते हैं. ऐसे में आपको इनवर्टर या नॉन-इनवर्टर एसी खरीदने से पहले सोचना चाहिए.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>वेंटिलेशन और इंस्टॉलेशन की जगह सही हो</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>AC की आउटडोर यूनिट ऐसे स्थान पर लगवाएं जहां हवा का प्रवाह अच्छा हो. बंद जगह या दीवार के एकदम पास लगवाने से यूनिट ओवरहीट हो सकती है और धमाका या खराबी हो सकती है. साथ ही, इंडोर यूनिट की ऊंचाई और झुकाव भी तकनीकी रूप से सही होना चाहिए. इसके अलावा किसी भी ब्रांड का AC खरीदने से पहले उसकी सर्विस और वारंटी जरूर चेक करें. अच्छे ब्रांड्स आमतौर पर 10 साल तक की कंप्रेसर वारंटी देते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/india-experienced-satellite-internet-for-the-first-time-while-helping-myanmar-in-earthquake-2921503″>भूकंप में म्यांमार की मदद के साथ भारत ने पहली बार किया सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा</a></strong></p>

This Post Has 7 Comments

  1. Vesta Schmidt

    Mersin Web Tasarım / Sell Script And Theme

  2. Granville Greenfelder

    Gaziantep Web Tasarım

  3. Lura Boehm

    Mersin Web Tasarım / Sell Script And Theme

  4. Retta Johnston

    Instagram Beğeni Satın Al

  5. Mossie Schaden

    Instagram Takipçi Satın Al

  6. Gaetano Turcotte

    Instagram Beğeni Satın Al

  7. 10 Minute Mail mobile

    Your blog has become an indispensable resource for me. I’m always excited to see what new insights you have to offer. Thank you for consistently delivering top-notch content!

Leave a Reply