[ad_1]
Oneplus 11 Concept Phone: इस साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो बार्सिलोना में आज से शुरू हो गया है जो 2 मार्च तक चलेगा. मोबाइल शो में अलग-अलग मोबाइल कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन, एडवांस टेक्नोलॉजी, नए कांसेप्ट फोन आदि कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को शोकेस करेंगे. इस बीच चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने वनप्लस 11 कांसेप्ट फोन की झलक एमडब्ल्यूसी 2023 में दिखा दी है. इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें ग्राहकों को एक्टिव Cryoflux कूलिंग सिस्टम मिलेगा ताकि लगातार यूज करने पर भी ग्राहक इस फोन को बिना हीट हुए इस्तेमाल कर पाए. अक्सर आपने ये एक्सपीरियंस किया होगा कि जब आप मोबाइल फोन पर घंटों लगातार काम करते हैं या गेम खेलते हैं या हैवी ऐप्स चलाते हैं तो ये हीट होने लगता है. लेकिन वनप्लस 11 कांसेप्ट फोन के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं होगा और इसमें मिलने वाले कूलिंग सिस्टम की वजह से मोबाइल फोन का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा रह सकता है.
वनप्लस 11 कांसेप्ट फोन को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, इस मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वनप्लस 11 कांसेप्ट फोन में बैकसाइड पर एलईडी लाइट देखने को मिलती है जिस तरह नथिंग फोन वन में कंपनी ने दी हुई है. इस फोन पर नीली लाइट आपको दिखेगी.
Realme GT 3 होगा लॉन्च
रियल मी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में कल अपना नया स्मार्टफोन रियलमी GT 3 को सबके बीच रखेगी. इस मोबाइल फोन की जो यूएसपी रहेगी वह है इसका 240 वॉट का फास्ट चार्जर. ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन 9.5 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा और 4 मिनट पर करीब 50% बैटरी चार्ज हो जाती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 150 वॉट की चार्जिंग के साथ भी पेश कर सकती है.
Realme GT 3 में 6.74 इंच की एलइडी स्क्रीन मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरेशन 1 प्रोसेसर पर काम करेगा.
News Reels
यह भी पढें: Xiaomi 13 सीरीज के तहत एक साथ तीन स्मार्टफोन हुए लॉन्च, हर फोन की अपनी है खासियत
[ad_2]
Source link